पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक कब्रिस्तान से गुरुवार को महिला का शव निकाला गया. शव को निकाले जाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. महिला के परिजनों ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर यह आगे की कार्रवाई हो रही है. बिहटा थाना क्षेत्र के सदीसोपुर गांव का पूरा मामला है.


बीते 28 मार्च को बिहटा थाना क्षेत्र के सदीसोपुर गांव में एक मुस्लिम महिला की हत्या का मामला सामने आया था. शबारा खातून ने अपनी बेटी वसीमा खातून की हत्या को लेकर अपने दामाद मो. मुमताज अंसारी पर मारपीट कर मार डालने का मामला दर्ज कराया था. जांच के क्रम में शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना जिलाधिकारी के निर्देश पर कब्र से शव को निकाला गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Andhra Pradesh Factory Blast: मजदूरों की मौत पर नीतीश ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे दो-दो लाख रुपये


विधि व्यवस्था का रखा गया था ध्यान


इस संबंध में बिहटा के अंचलाधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि पटना जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह कार्रवाई हो रही है. कब्र से महिला का शव निकाला गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. विधि व्यवस्था न बिगड़े इसका भी ध्यान रखा गया था और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.


झारखंड के बोकारो जिला निवासी शबारा खातून ने अपनी बेटी वसीमा खातून की शादी 2013 में बिहटा थाना क्षेत्र के सदीसोपुर गांव निवासी मो. मुमताज अंसारी के साथ की थी. शादी के कुछ महीनों बाद से ही और पैसे को लेकर ससुराल वाले मारपीट और गाली गलौज करने लगे. 28 मार्च 2022 को अचानक ससुराल वालों की तरफ से उसकी मौत की सूचना मिलती है. इसी मामले में उसकी मां ने दामाद और ससुराल वाले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.


यह भी पढ़ें- BDO Transfer Posting Bihar: बिहार में 22 बीडीओ का विभाग ने किया तबादला, लिस्ट देखें अब किसे कहां भेजा गया