पटना: राजधानी पटना के पॉस इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े हत्या की घटना (Patna News) हुई है. पटना रेलवे स्टेशन के नजदीक कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में 21 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतका का नाम शोभा कुमारी बताया जा रहा है जो जहानाबाद का रहने वाली है. होटल के कर्मचारियों ने बताया कि गजेंद्र कुमार गुरुवार की शाम 6:00 बजे के आसपास होटल में आया था और 303 नंबर कमरा बुक कर लिया था, उसने होटल मैनेजर को कहा था कि रात तक मेरी पत्नी आएगी लेकिन, उसकी पत्नी आज सुबह 9:00 बजे के आस पास होटल में पहुंची. करीब 10 बजे घटना को अंजाम देकर उसका पति गजेंद्र फरार हो गया.


आरोपी होटल से फरार


होटल कर्मचारियों ने बताया कि 10 बजे के करीब बगल के 101 नंबर कमरे से एक कस्टमर ने रिसेप्शन पर फोन किया कि बगल के कमरे से गोली चलने की आवाज आई है. जब ऊपर गए तो कमरा बंद था और नीचे फर्श पर खून पड़ा हुआ था. कर्मचारियों ने बताया कि उसका पति आनन-फानन में नीचे उतरा था और बोला था कि नाश्ता का कोई दुकान होगा तो हम लोगों ने बताया कि आगे चले जाइए. हम लोग को नहीं मालूम था कि वह हत्या करके जा रहा है. इसके बाद हम लोग को सूचना मिली तब तक वह फरार हो चुका था.


जांच में जुटी पुलिस


होटल प्रबंधन ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हम लोग को जो आधार कार्ड और कागजात मिले हैं उसके अनुसार ये लोग जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं. दोनों पति-पत्नी लग रहे हैं, लेकिन क्या मामला है? अभी हम लोग जांच कर रहे हैं. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक कट्टा बरामद किया गया और पास में रखे एक बैग से भी कट्टा बरामद हुआ है. इस कमरे में कुल दो हथियार बरामद हुए हैं.


होटल संचालक से भी होगी पूछताछ- पुलिस


डीएसपी ने बताया कि हथियार लेकर होटल में कैसे आए? यह भी जांच का विषय है. हम लोग होटल संचालक से भी इस पर बात करेंगे. उन्होंने होटल संचालक पर संदेह जताते हुए कहा कि इसमें होटल संचालक भी संदेह के घेरे में हैं. घटना से ढाई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई. इन सभी बिंदुओं पर हम लोग होटल संचालक से भी पूछताछ करेंगे.


ये भी पढ़ें: Bihar News: पूर्णिया में ई रिक्शा पर सवार महिला की गोली मारकर हत्या, ऑटो रोक कर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम