Patna News: सूट वापस करने गई महिला को दुकानदार ने पीटा, इतना मारा कि कान तक फट गया, नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
पूरा मामला पटना के राजधानी मार्केट का है. महिला कंकड़बाग के पत्रकार नगर की रहने वाली है. घटना के बाद महिला ने थाने को आवेदन दिया है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
पटनाः कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजधानी मार्केट में एक दुकानदार ने एक महिला को ऐसा मारा कि कान तक फट गया. महिला सूट वापस करने गई थी. इसी दौरान विवाद बढ़ा और जिसके बाद यह घटना हुई. पूरा मामला बीते मंगलवार का है. घटना के बाद जख्मी हुई महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. यह
यह पूरा मामला पटना के राजधानी मार्केट के मॉडर्न गारमेंट्स से जुड़ा हुआ है. महिला इस दुकान से खरीदे हुए सूट को गुरुवार को वापस करने पहुंची थी. इस दौरान बातचीत से विवाद शुरू हो गया. दुकानदार ने दबंगई दिखाते हुए महिला पर हाथ उठा दिया. इतना मारा कि महिला का कान तक फट गया. महिला कंकड़बाग के पत्रकार नगर की रहने वाली है. दुकानदार से झगड़े की जानकारी मिलते हैं महिला के परिजन भी पहुंच गए और बवाल शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सुशील मोदी बोले- सरकार और राजभवन में तालमेल नहीं, पढ़ें- बिहार के विश्वविद्यालयों को लेकर क्या कहा
24 घंटे बीतने के बाद भी सोई है पुलिस
बताया जाता है कि दुकान के पास कुछ देर तक हंगामा होता रहा और सड़क जाम हो गया. हंगामे की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. हालांकि तब तक दुकानदार और दुकान के कर्मी फरार हो चुके थे. पुलिस कुछ नहीं कर सकी. 24 घंटे के करीब बीतने के बाद भी पुलिस सोई हुई है. कदमकुआं के प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि महिला द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. घटना के बाद से दुकानदार फरार है. जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल दुकान को बंद कर दिया गया है. महिला का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है.