VIDEO: पटना में छापेमारी करने गई पुलिस घर में करने लगी चोरी? महिलाओं ने चेकिंग के नाम पर उतरवा दी पैंट
Bihar News: घटना बिहटा थाना क्षेत्र के बांटा मुसहरी की है. मंगलवार को महिलाओं ने पुलिस को घेरा था. मामले को लेकर आवेदन दिया गया है जिसपर जांच की जा रही है.
![VIDEO: पटना में छापेमारी करने गई पुलिस घर में करने लगी चोरी? महिलाओं ने चेकिंग के नाम पर उतरवा दी पैंट Patna News: Women Surrounded the Police who went to find Liquor in Patna Accused of Stealing Money and Jewelry ann VIDEO: पटना में छापेमारी करने गई पुलिस घर में करने लगी चोरी? महिलाओं ने चेकिंग के नाम पर उतरवा दी पैंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/5f1e3f5424e301690820e0f11486642e1674660499908169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बांटा मुसहरी में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई मद्य निषेध विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक हो गई. विवाद ऐसा रहा कि ग्रामीणों ने पुलिस पर पैसा चोरी करने का आरोप लगा दिया. लोगों ने कहा कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान घर से पैसे चुराए हैं. इतना ही नहीं पुलिस पर कीमती गहने चुराने के भी आरोप लगे हैं. स्थिति यह हो गई कि पुलिस की पैंट तक उतरवा दी गई.
महिलाओं ने पुलिसकर्मी को घरेकर की नोकझोंक
इधर, छापेमारी करने गई पुलिस बस्ती के लोगों के बीच बुरी तरह फंस गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले तो पुलिसकर्मी को घेर लिया और उसके साथ नोकझोंक करने लगे. यहां तक कि पुलिसकर्मी की तलाशी खुद ग्रामीणों ने भी ली है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बांटा मुसहरी के ग्रामीणों का कहना है कि वहां स्थित एक घर से पुलिसकर्मियों ने कुछ पैसे निकाले हैं. आक्रोशित महिला ने पुलिसकर्मी को घेर लिया और उसकी तलाशी लेने लगी. पुलिसकर्मी को तमाम ने घेर लिया. इस दौरान वहां कोई पुलिस पदाधिकारी मौजूद नहीं था.
पुलिस बनी 'चोर', महिलाएं 'चेकिंग इंस्पेक्टर'! पटना के बिहटा का मामला है. महिलाओं ने पुलिस पर छापेमारी के दौरान घर से पैसा चोरी का आरोप लगाया. चेकिंग के नाम पर पुलिस वाले की पैंट तक उतरवा दी. शराब मामले में मद्य निषेध विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी. Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/gNYQXP4ZFy
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 25, 2023
थाना में दिया गया आवेदन
मामले को लेकर बिहटा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के बांटा मुसहरी में अवैध देसी शराब के खिलाफ छापेमारी करने स्थानीय पुलिस और मध निषेध विभाग के पुलिसकर्मी गए थे. इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ नोकझोंक की गई. ग्रामीणों ने बताया कि एक पुलिसकर्मी ने घर में चोरी की है. हालांकि सूचना प्राप्त होने के बाद विभाग को जानकारी दी गई है. जांच के आदेश के बाद जो भी दोषी होंगे उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर के द्वारा थाने में लिखित आवेदन किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)