पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बांटा मुसहरी में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई मद्य निषेध विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक हो गई. विवाद ऐसा रहा कि ग्रामीणों ने पुलिस पर पैसा चोरी करने का आरोप लगा दिया. लोगों ने कहा कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान घर से पैसे चुराए हैं. इतना ही नहीं पुलिस पर कीमती गहने चुराने के भी आरोप लगे हैं. स्थिति यह हो गई कि पुलिस की पैंट तक उतरवा दी गई.


महिलाओं ने पुलिसकर्मी को घरेकर की नोकझोंक


इधर, छापेमारी करने गई पुलिस बस्ती के लोगों के बीच बुरी तरह फंस गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले तो पुलिसकर्मी को घेर लिया और उसके साथ नोकझोंक करने लगे. यहां तक कि पुलिसकर्मी की तलाशी खुद ग्रामीणों ने भी ली है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बांटा मुसहरी के ग्रामीणों का कहना है कि वहां स्थित एक घर से पुलिसकर्मियों ने कुछ पैसे निकाले हैं. आक्रोशित महिला ने पुलिसकर्मी को घेर लिया और उसकी तलाशी लेने लगी. पुलिसकर्मी को तमाम ने घेर लिया. इस दौरान वहां कोई पुलिस पदाधिकारी मौजूद नहीं था.






थाना में दिया गया आवेदन 


मामले को लेकर बिहटा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के बांटा मुसहरी में अवैध देसी शराब के खिलाफ छापेमारी करने स्थानीय पुलिस और मध निषेध विभाग के पुलिसकर्मी गए थे. इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ नोकझोंक की गई. ग्रामीणों ने बताया कि एक पुलिसकर्मी ने घर में चोरी की है. हालांकि सूचना प्राप्त होने के बाद विभाग को जानकारी दी गई है. जांच के आदेश के बाद जो भी दोषी होंगे उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर के द्वारा थाने में लिखित आवेदन किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नालंदा में बीच बाजार अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने 10 राउंड चलाई गोलियां, फोटो खींचने के दौरान शख्स को लगी