Patna Viral Video: बिहार में इन दिनों लगातार आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं. राजधानी में भी लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है इसके बावजूद ऐसा लग रहा है कि पटना में पुलिस बेपरवाह है. लापरवाही से जुड़े मामले में वरीय अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए एक एसआई को सस्पेंड कर दिया है. पूरा मामला पुलिस की गाड़ी के बोनट पर केक काटने से जुड़ा हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद कार्रवाई की गई है. वीडियो पटना के वीआईपी इलाके बोरिंग रोड का है जो करीब एक महीना पुराना है.


वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस जीप के बोनट पर कुछ युवक केक काट रहे हैं. हो सकता है केक काटने वाले युवक का जन्मदिन हो. वीडियो में अंधेरा है इससे लग रहा है कि देर शाम या रात में यह केक काटा गया है. मजे की बात है कि इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी की मौजूदगी में यह सब कुछ हो रहा है. अब वीडियो में दिखने वाले दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. बीते गुरुवार (15 अगस्त) को इस संबंध में पटना एसपी मध्य के कार्यालय से प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई है.






श्री कृष्णापुरी थाने के एसआई को किया निलंबित


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक गाने के साथ पोस्ट किया गया है. छानबीन में पता चला कि वीडियो कृष्णापुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड इलाके का है. डायल 112 की गाड़ी पर युवक केक काट रहा है. इस पर संज्ञान लेते हुए और जांच के बाद वीडियो में दिख रहे श्री कृष्णा पुरी थाने के एसआई संजय कुमार को लापरवाही की वजह से निलंबित कर दिया.


डीएसपी-2 की जांच में हुई इस मामले की पुष्टि


गुरुवार को पटना एसपी मध्य के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया जिसमें बताया गया कि, "सोशल मीडिया पर डायल 112 की गाड़ी के बोनट पर केक काटने से संबंधित एक वीडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई. इस वीडियो  की जांच सचिवालय सचिवालय डीएसपी 2 के द्वारा की गई है. डीएसपी की जांच में पाया गया गया है कि वीडियो में दिखने वाली डायल 112 गाड़ी श्री कृष्णा पुरी थाने की है. जांच में पाया गया है कि यह घटना एसआई संजय कुमार की लापरवाही की वजह से हुई है. उस लापरवाही के आलोक में संजय कुमार को निलंबित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."


बता दें कि कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने डायल 112 की जमकर तारीफ की थी. कहा था कि पूरे बिहार में 1833 डायल 112 की गाड़ियां चल रही हैं. यह गाड़ी 18 मिनट में पहुंचकर सेवा दे रही है जो पूरे देश में सातवें स्थान पर है, लेकिन तारीफ के बाद ही वीडियो वायरल हुआ और डायल 112 की पोल खुल गई.


यह भी पढ़ें- Anant Singh News: अनंत सिंह के 23 समर्थकों पर पुलिस ने कर दिया केस, 17 नामजद अभियुक्त बनाए गए, जानें मामला