Facebook Live Suicide: पटना राजधानी पटना में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर गंगा नदी में छलांग लगा दी. खुदकुशी करने की बात कही जा रही है. युवक ने फेसबुक लाइव में अपने पिता, भाई और अपनी प्रेमिका को दोषी ठहराया है. दरअसल, यह मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पिरदमरिया घाट का है जहां 28 वर्षीय अमित कुमार यादव ने फेसबुक पर लाइव आकर खुदकुशी की बात कहते हुए गंगा नदी में छलांग लगा दी. हालांकि अभी उसका अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


एसडीआरएफ की टीम को नहीं मिली लाश


घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बचाव कर्मी को सफलता नहीं मिली है. एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि आज भी सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. वहीं, फेसबुक लाइव आकर युवक ने कहा था कि संपति विवाद में उसके पिता और भाई ने मारपीट की है जिनको वो दोषी भी बताया है. साथी ही अपनी प्रेमिका को भी दोषी बताते हुए खुदकुशी करने की बात कही है.


परिजन बता रहे हैं हादसा


इस मामले में मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और युवक के पिता बैजू प्रसाद यादव ने आत्महत्या की घटना को हादसा बताया है. उन लोगों का कहना है कि युवक गंगा नदी के बीच में एक पेड़ पर चढ़कर फोटो व वीडियो बना रहा था जहां उसका पैर फिसल गया और वो गंगा नदी में गिरकर डूब गया, लेकिन युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या करने की बात कही है जिसका वीडियो भी सामने आया है. यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.


ये भी पढ़ें: ED Raid: आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी की रेड, मुंबई और कोलकाता में टीम कर रही है कार्रवाई