पटना: राजधानी पटना से सटे फतुहा रेलवे स्टेशन (Fatuha Railway Station) के पांच नंबर प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर पर आज (तीन दिसंबर) सुबह 8:30 बजे के करीब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की घटना से पूरे स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया. मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस पहुंची. लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. मृतक की पहचान बख्तियारपुर स्थित सालिमपुर थाना क्षेत्र के मंझौली निवासी कृष्णनंदन सिंह का पुत्र 35 वर्षीय फगु यादव वर्ष के रूप में हुई. 


दूध मंडी जाने के क्रम में बदमाशों ने मारी गोली


बताया जा रहा है कि फगु यादव दूध का व्यवसाय करता था और प्रतिदिन मंझौली से ट्रेन पर दूध लेकर फतुहा दूध मंडी में आता था. आज भी राजगीर दानापुर पैसेंजर ट्रेन से वह दूध लेकर फतुहा स्टेशन उतरा. ट्रेन तीन नंबर पर प्लेटफार्म पर लगी. फगु दूध का गैलन को अपोजिट साइड चार नंबर प्लेटफार्म पर रखकर वह दूध मंडी की ओर जा रहा था. इस दौरान उसने कुछ लोग को देखकर भागने लगा. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार फगु भागने लगा और पीछे दो की संख्या में आए अपराधी उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. फगु को चार से पांच गोलियां मारी गई, जिससे उसकी घटनास्थल पड़ी मौत हो गई.


मृतक के परिजनों में मचा कोहराम


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों अपराधी को बाइक से आए थे और छह नंबर प्लेटफार्म के पास बाइक लगाए हुए थे. अपराधी घटना को अंजाम देकर तुरंत बाइक से फरार हो गए. प्रथम दृष्टया घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. हालांकि जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.


ये भी पढ़ें: Jehanabad News: डीईओ के ऑफिस का वीडियो हुआ वायरल, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बोले- करेंगे कार्रवाई