VIDEO: 'सजा दो घर... मेरे सरकार आए हैं', CM के सामने जब बच्चे ने गाया गीत, देखिए नीतीश कुमार का रिएक्शन
Bihar CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के दानापुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. यहीं का यह वीडियो है. सीएम ने बच्चे की खूब तारीफ भी की.
![VIDEO: 'सजा दो घर... मेरे सरकार आए हैं', CM के सामने जब बच्चे ने गाया गीत, देखिए नीतीश कुमार का रिएक्शन Patna Nitish Kumar Child Sing Song in front of Bihar CM Laga do aag gulshan mein mere sarkar aaye hain ann VIDEO: 'सजा दो घर... मेरे सरकार आए हैं', CM के सामने जब बच्चे ने गाया गीत, देखिए नीतीश कुमार का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/5736657d6066ade2c9e7f14b25fd56111670472766876169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: शादियों का सीजन शुरू है. अपने करीबियों और खास लोगों की शादी में लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का जाना भी हो रहा है. इस बीच शादी का ही एक वीडियो सामने आया जहां सीएम नीतीश कुमार के सामने एक सात साल का बच्चा उनके स्वागत में गाना गा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी धीरे-धीरे वायरल होना शुरू हो गया है. वीडियो को देखकर बच्चे की जबरदस्त तारीफ की जा रही है.
बताया जाता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के दानापुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां वो सबसे आगे वाली वीवीआईपी कुर्सी पर बैठे. आसपास उनके सुरक्षाकर्मी भी खड़े रहे. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने स्टेज से सात साल के बच्चे ने गीत गाना शुरू किया. मुख्यमंत्री के स्वागत में नन्हे कलाकार ने गाया- "लगा दो आग गुलशन में, मेरे सरकार आए हैं." इसके बाद सीएम का रिएक्शन देखना वाला था.
मेर सरकार आए हैं... नीतीश कुमार के आते ही जब बच्चे ने गाया... "लगा दो आग गुलशन में मेरे सरकार आए हैं" CM नीतीश कुमार दानापुर में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. 7 साल के नन्हे बच्चे ने देखिए कैसे स्वागत किया... वीडियो- अभय राज.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/i1afQKxmYR
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 8, 2022
सीएम ने की बच्चे की तारीफ
नीतीश कुमार के आने पर उनके स्वागत में जब यह गीत बच्चे ने गाया तो उसने सबा ध्यान अपनी ओर खींच लिया. आकर्षक का केंद्र बने बच्चे ने लोगों के बीच खूब तालियां बटोरी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बच्चे की तारीफ की. जेडीयू नेता सुबोध कुमार की बच्ची की शादी थी जहां नीतीश कुमार पहुंचे थे.
बच्चे की उम्र काफी कम
बता दें कि जिस बच्चे ने सीएम नीतीश कुमार के सामने गीत गाए उसकी उम्र देखकर भी लोग हैरान थे कि इतने छोटे से उम्र में वह कितने कॉन्फिडेंस के साथ गा रहा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री संजय कुमार भी साथ दिखे. दोनों बच्चे के इस गीत को सुनकर खुशी के साथ हंसते हुए दिखे.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri News: जानें पवन सिंह और खेसारी लाल में विवाद के 5 बड़े कारण, भोजपुरी इंडस्ट्री में है 'जहर' का कहर!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)