पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े शनिवार को मंदिर में पूजा करने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास की है, जहां अपराधियों ने पूजा करने के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.


पहले से घात लगाकर बैठे थे अपराधी


मिली जानकारी अनुसार पहले से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान लल्ला नामक युवक के रूप में हुई है, जो कई मामलों में आरोपी था और हाल में ही जेल से छूटकर आया था. जेल से आने के बाद वो आज सुबह माखनपुर ईदगाह के पास किसी मंदिर में पूजा कर रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियो ने उसे गोली मार दी.


कई मामलों में आरोपी थे मृतक


घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को एनएमसीएच हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. पुलिस का कहना है कि युवक पर करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.


घटना के संबंध में आलमगंज एसएचओ सुधीर कुुुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों का कहना है कि कल शाम किसी बात को लेकर उनका उनके पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों से विवाद हुआ था. इसी विवाद में हत्या कर दी गई है.


(इनपुट-विक्की केसरी)


यह भी पढ़ें - 


RJD नेता का बेतुका बयान, कहा- सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देना भारत रत्न का अपमान

RJD बोली- तेंदुलकर को 'भारत रत्न' दिया जाना गलत, भड़के सुशील मोदी ने दी ये नसीहत