(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पटना: स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर प्रेस काउंसिल ने दैनिक अखबार को भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
बीएमएसआईसीएल, पटना के मैनेजिंग डॉयरेक्टर के प्रदीप कुमार की ओर से प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि बुधवार को एक दैनिक अखबार में गलत, तथ्यहीन और भ्रामक खबर छापी गई है.
पटना: कोरोना काल में बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग के संबंध में गलत खबर छापने के आरोप में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने बुधवार को दैनिक अखबार को शो कॉज नोटिस भेजा है. बीएमएसआईसीएल, पटना के मैनेजिंग डॉयरेक्टर के प्रदीप कुमार की शिकायत पर पटना से प्रकाशित होने वाले दैनिक अखबार के एडिटर के ख़िलाफ नोटिस जारी किया गया है.
साथ ही 14 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है कि आखिर क्यों काउंसिल उनके खिलाफ कार्रवाई ना करे. रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद प्रेस काउंसिल की इंक्वायरी कमिटी मामले को अपने स्तर से देखेगी और फैसला लेगी.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि बीएमएसआईसीएल, पटना के मैनेजिंग डॉयरेक्टर के प्रदीप कुमार की ओर से प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि बुधवार को एक दैनिक अखबार में गलत, तथ्यहीन और भ्रामक खबर छापी गई है. खबर में दी गई जानकारी कि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में ब्लैक लिस्टेड कंपनी से आरटीपीसीआर जांच वैन भाड़े पर ली, सच्चाई से एकदम दूर है.
पत्र में कहा गया कि विभाग द्वारा जानकारी देने के बावजूद खबर छापने से पहले तथ्यों की सही से जांच नहीं की गई है. ऐसी खबर की वजह से ना सिर्फ सरकार और विभाग की क्षवि धूमिल हुई, बल्कि बीते दो महीने से जो स्वास्थ्यकर्मी लगातार काम कर रहे उनका मनोबल भी घटा है. ऐसे में मामले की जांच कर दैनिक अखबार के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, बुधवार को पटना से छपने वाले एक दैनिक अखबार में ये खबर छपी है कि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में आरटीपीसीआर जांच के लिए 29 करोड़ में ब्लैकलिस्टेड कंपनी से पांच वैन तीन महीने के लिए किराए पर ली. वहीं, ये सवाल भी किया कि एक दागी कंपनी से इतनी ऊंची कीमत पर सरकार ने सौदा क्यों किया? इसी खबर को गलत ठहराते हुए बीएमएसआईसीएल, पटना के मैनेजिंग डॉयरेक्टर के प्रदीप कुमार की ओर से प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखा गया है.
यह भी पढ़ें -
विवादों के बीच चिराग पासवान ने राजू तिवारी को बनाया बिहार LJP का अध्यक्ष, कही ये बात
Bihar LJP Conflict: चिराग पासवान के आरोपों पर JDU का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा