पटनाः ऑक्सीजन मैन गौरव रॉय अब पैडमैन बन चुके हैं. कोरोना काल में घर-घर ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाकर उन्होंने कई लोगों की जान बचाई थी. अब वे बिहार में पैडमैन की भूमिका अदा कर रहे हैं. बिना सरकारी मदद के अपने खर्च पर पूरे बिहार भर में घूम घूमकर सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवा रहे हैं.


पटना के छज्जूबाग स्थित ओसीएम महिला हेल्प लाइन (सखी वन स्टॉप सेंटर-महिला हेल्पलाइन) में गौरव रॉय से एबीपी न्यूज ने बातचीत की. यहां पर सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगी हुई है. गौरव राय ने कहा कि अब तक कुल 61 पैड मशीन बिहार में वो लगवा चुके हैं. कुल 750 लगाने का लक्ष्य है. महिलाओं-कन्याओं के लिए जरूरी है. बच्चियों के लिए ज्यादा जरूरी है नहीं तो गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: ब्लैकमेल कर 6 साल तक छात्रा से रेप करता रहा टीचर, लड़की की हुई शादी तो उसके पति को भेज दिया वीडियो


एक मशीन लगाने में पांच हजार का खर्च


कहा कि यूट्रस कैंसर का 70-80% कारण माहवारी के समय गंदा कपड़ा का उपयोग करना माना जाता है. इन सब से हमें महिलाओं को बचाना है. पैड मशीन में 5 रुपया डालकर एक पैड निकाल सकते हैं. एक मशीन पर पांच हजार का खर्च लगता है. छज्जूबाग स्थित ओसीएम महिला हेल्प लाइन (सखी वन स्टॉप सेंटर-महिला हेल्पलाइन) में गौरव रॉय ने एबीपी न्यूज को दिखाया कि मशीन कैसे काम करती है.


यहां काउंसलर के तौर पर काम कर रही साधना सिंह ने कहा कि वो गौरव रॉय को धन्यवाद देती हैं कि उन्होंने इस तरह की मशीन लगाई. मार्केट से पैड खरीदने में झिझक महसूस होती है लेकिन यहां मशीन लगने से यह आसानी से मिल जाती है. यहां काम कर रहीं बिहार पुलिस की महिला सिपाही प्रिया ने कहा कि पैड मशीन से हम लोगों को लाभ हो रहा है.


यह भी पढ़ें- MLA की 'पंचायत' में MP पर चला 'बुलडोजर', पीड़ित ने कहा- JDU सांसद अजय मंडल मांगते हैं 5 परसेंट घूस, जानें पूरा मामला