पटनाः लोकल ट्रेन बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को यात्रियों ने दानापुर रेल मंडल के पटना और बिहटा स्‍टेशन के बीच सदीसोपुर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान अप और डाउन लाइन पर परिचालन ठप हो गया. दो मेमू ट्रेनों को रोक कर यात्रियों ने हंगामा किया इससे कई महत्‍वपूर्ण ट्रेनों को अन्‍य स्‍टेशन पर रोकना पड़ा.


सोमवार को भी यात्रियों ने किया था हंगामा


हंगामे की सूचना मिलने के बाद रेलवे जीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे. इसके पहले सोमवार को भी लोगों ने हंगामा किया था. बक्‍सर-पटना-फतुहा मेमू को डाउन लाइन में करीब दो घंटे रोका था. सोमवार को संपूर्ण क्रांति, विक्र‍मशिला एक्‍सप्रेस और पूर्वा जैसी महत्‍वपूर्ण ट्रेनों को करीब दो घंटे तक बिहटा और आसपास के स्‍टेशनों पर रोकना पड़ा था.


वहीं, मंगलवार को हंगामे की वजह से पटना के सदीसोपुर में डाउन लाइन पर 03262 बक्सर-पटना-फतुहामेमू पैसेंजर और अप लाइन पर मेमू स्पेशल लोकल ट्रेन को रोककर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि यात्रियों के इस हंगामे के चलते अप और डाउन की दोनों रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन ठप हुआ है.


कोरोना का असर कम होने का दिया हवाला


दरअसल, यात्रियों का कहना है कि अब कोरोना का असर काफी कम हो गया है. हर दिन मरीजों की संख्या कम हो रही है बिहार में इसलिए दैनिक जो यात्री हैं उनकी सुविधा को देखते हुए ट्रेन को बढ़ाना चाहिए क्योंकि सभी दफ्तर अब पूरी तरह खुल गए हैं. कम मेमू ट्रेनों की वजह से लोगों को दिक्‍कत हो रही है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: समस्तीपुर में गल्ला व्यवसायी के यहां लूट, विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर किया जख्मी


बिहारः बक्सर में देर रात फायरिंग से सहमे लोग, आपसी विवाद को लेकर युवक को मारी गोली