पटना: अपराधियों ने पीछा कर रहे पुलिस जवान पर किया पीपर स्प्रे अटैक, फिर हो गए फरार
पुलिस को पीछे आता देख जब अपराधियों को बचने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो उन्होंने दिनकर गोलंबर के पास एएसआई संतोष कुमार पर पेपर स्प्रे अटैक कर दिया और फरार हो गए.
पटना: राजधानी पटना में रविवार को अपराधियों की ओर से पटना पुलिस के जवान पर पीपर स्प्रे अटैक करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार पटना के कदमकुआं थाना के एएसआई संतोष कुमार कुछ अपराधियों का बाइक से पीछा कर रहे थे. ऐसे में पुलिस को पीछे आता देख जब अपराधियों को बचने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो उन्होंने दिनकर गोलंबर के पास एएसआई संतोष कुमार पर पेपर स्प्रे अटैक कर दिया.
पेपर स्प्रे अटैक में संतोष घयाल हो गए, जिन्हें पीछे से सकॉट कर रही पुलिस जिप्सी में सवार थाना प्रभारी निशिकांत ने साई अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि 2 की संख्या में अपराधी कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनकर गोलंबर के पास एकत्रित हुए थे. इस बात की सूचना पाकर जब कदमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो अपराधी संकरी गलियों का सहारा लेते हुए भागने लगे.
अपराधियों को भगता देख एएसआई संतोष कुमार अपने बाइक से ही अपराधियों का पीछा करने लगे. ऐसे में अपराधियों ने उनपर अटैक कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष निशिकांत निशि ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए हम मौके पर पहुंचे.
पुलिस को मौके पर देख 2 की संख्या में रहे बदमाश भागने लगे, जब एएसआई संतोष कुमार ने उनका बाइक से पीछा किया तो उन्होंने बचाव में पीपर स्प्रे छिड़क दिया, जिससे पुलिस जवान के आखों और चेहरे में जलन शुरू हो गई और वे भागने में सफल रहे. फिलहाल बदमाशों की पहचान की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.