Patna Picnic Spot: नए साल पर पटना के पिकनिक स्पॉट में जाने से पहले जान लें तैयारी, टिकट रेट से लेकर व्यवस्था में है बदलाव
Happy New Year 2023: नए साल पर पटना के पिकनिक स्पॉट पर काफी भीड़ देखने को मिलेगी. कोरोना के चलते बीते दो सालों से एक जनवरी को ये दोनों स्पॉट बंद थे. इस बार काफी भीड़ रहने की संभावना है.
पटना: साल 2023 का आगमन हो रहा है. आज शनिवार 31 दिसंबर 2022 का आखिरी दिन है. नए साल के जश्न के लिए पटना के पिकनिक स्पॉट आपकी खुशियों में चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं. एक जनवरी को रविवार होने के कारण खास भीड़ दिखेगी. अगर आप नए साल के मौके पर पटना के पिकनिक स्पॉट पर घूमना चाहते हैं तो यहां जानें कहां किस तरह की तैयारी की गई है. खास कर चिड़िया घर में नए साल पर टिकट रेट में बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा पार्क और म्यूजियम में तमाम तैयारियां की गई है.
पटना का चिड़िया घर
यहां नए साल के जश्न को लेकर सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है. चिड़िया घर में घूमने वालों को लिए जू प्रशासन की ओर से काफी तैयारियां की गई है. गेट नंबर एक और गेट नंबर दो पर टिकट काउंटर की संख्या बढ़ा दी गई है. पहले से एक टिकट काउंटर है, लेकिन रविवार को नए साल के पहले दिन दो काउंटर दोनों गेट पर रहेंगे. चिड़िया घर के रेंज ऑफिसर अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो साल से कोरोना के कारण नए साल पर चिड़ियाखाना बंद था. इस बार सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं है. चिड़ियाखाना में पिकनिक मनाने के लिए लोग आ सकते हैं और नए साल का आनंद ले सकते हैं.
जानें कितना लगेगा खर्च
चिड़ियाखाना में प्रतिदिन वयस्क के लिए 30 रुपये और बच्चे के लिए 10 रुपये का टिकट खरीदना पड़ता है, लेकिन नए साल एक जनवरी को टिकट दर में काफी ज्यादा बढ़ोतरी करते हुए वयस्क के लिए 100 रुपया और बच्चे के लिए 50 रुपया टिकट दर किया गया है. हालांकि यह दर सिर्फ एक जनवरी के लिए है. बाकी सभी दिन पुराने दर पर ही चिड़ियाखाना में प्रवेश होगा. उन्होंने बताया कि सभी टिकट काउंटर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. लोग लाइन में लगकर टिकट कटावाएं इसको लेकर दोनों गेट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा चिड़ियाखाना के अंदर सभी जानवरों के पास सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे. एक जनवरी को चिड़ियाखाना में नौकायान, मछली घर और सांप देखने का आनंद नहीं ले सकते हैं क्योंकि बच्चे के हुड़दंग के कारण इन तीनों चीजों को चिड़ियाखाना में कल प्रतिबंध रहेगा.
म्यूजियम में 10,000 लोगों के आने की है तैयारी
पटना के पिकनिक स्पॉट में पटना का म्यूजियम फेमस है. यह हाईकोर्ट के पास नए रूप में बनकर तैयार है. यहां भी नए साल को लेकर विशेष तैयारियां की गई है. संग्रहालय के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि नए साल को लेकर म्यूजियम में विशेष व्यवस्था की गई है. हालांकि यहां टिकट दर नहीं बढ़ाया गया है. म्यूजियम का टिकट दर सामान्य तौर पर 100 रुपया और छात्रों के लिए 50 रुपये तथा सरकारी स्कूल से ग्रुप में आने वाले छात्रों के लिए 25 रुपये है. निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग को उम्मीद है कि लगभग 10, 000 लोग म्यूजियम में एक जनवरी को आ सकते हैं. म्यूजियम प्रशासन की ओर से एक जनवरी को टिकट काउंटर की संख्या भी बढ़ाई गई है. सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी की गई है. बताया कि म्यूजियम प्रशासन की ओर से लगे सुरक्षा कर्मी के अलावा स्थानीय थाना को भी सूचना दी गई है जिससे कि म्यूजियम का शांतिपूर्ण वातावरण में आनंद ले सकते हैं.
बुद्ध स्मृति पार्क और इको पार्क में तैयारी
पटना के गोलघर में पर चढ़ने के लिए तो पिछले तीन सालों से प्रतिबंध है. गोल घर पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है, लेकिन गोलघर में जो पार्क बने हैं उसको घूमने के लिए लोग आते हैं. साथ ही गोलघर का भी आनंद लेते हैं. वहां का शुल्क 10 रुपये है. गोलघर प्रशासन ने बताया कि यहां कोई दर बढ़ाया नहीं गया है . एक जनवरी को पार्क ओपन है और सामान्य दिनों की तरह यहां रेट रहेगा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन को कहा गया है. पटना जंक्शन के पास नए बने बुद्धा स्मृति पार्क में भी कोई नया बदलाव नहीं आया है. पार्क प्रशासन ने बताया कि नए साल के दिन बुद्धा स्मृति पार्क ओपन होगा.
पटना जंक्शन के पास होने के कारण यहां भीड़ ज्यादा उमड़ती है, लेकिन यहां की टिकट रेट नहीं बढ़ाई गई है. बुद्धा स्मृति पार्क में जाने के लिए प्रति व्यक्ति 20 रुपये जबकि पार्क के अंदर के म्यूजियम में घूमना के लिए 40 रुपये देने होंगे. इसके अलावा बुद्ध स्तूप और पार्क देखना है तो 50 रुपये देने होंगे. यह चार्ज पहले से भी है और नए साल के दिन भी यही रहेगा. पटना के सबसे बड़ा इको पार्क में भी टिकट दर नहीं बढ़ाया गया है और ना ही नौकायान को बंद किया गया है. नौकायान के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इको पार्क में नए साल को लेकर खास तैयारी देखी जा रही है. इको पार्क गेट को सजाया गया है.
यह भी पढ़ें- Patna New Year Celebration: पटना में 31 दिसंबर को होटलों में है खास इंतजाम, जानें न्यू ईयर ईव पर कहां क्या है तैयारी?