पीरबहोर थाना विवाद: BJP का बड़ा बयान- बिहार में कुछ 'खास' जनता का राज, संरक्षण दे रहे नीतीश, बौखलाई लालू की पार्टी
BJP Statement on RJD and Nitish Kumar: संजय जायसवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान नीतीश कुमार के बयानों और हो रही घटना को लेकर हमला बोला.
पटना: राजधानी पटना में बीते दो दिनों से पीरबहोर थाना की पुलिस के साथ मारपीट और बदसलूकी को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है. शुक्रवार की देर शाम आरजेडी के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद और उनके बेटे वार्ड पार्षद अफसर अली ने टाउन डीएसपी के साथ बदसलूकी की थी जिसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कहते हैं कि जनता का राज है, लेकिन लगता है कि कुछ खास जनता का राज है. जनता पुलिस पर हावी है.
नीतीश कुमार के बयान को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में जनता का राज है लेकिन यह साफ हो चुका है कि कुछ खास जनता का राज है. पुलिस डर कर अपनी आप बीती भी नहीं बता रही है. मुख्यमंत्री बिहार के अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. बालू माफिया और शराब माफिया खुलेआम अपना काम कर रहे हैं. पीरबहोर थाना में जो घटना हुई वह उदाहरण है. खुलेआम पुलिस की पिटाई होती है तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अब बिहार में अपराधी जो चाहे वह कर ले, यह राज हो चुका है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जंगलराज नहीं 'जनता राज' यह सुनकर भड़क गए सुशील कुमार मोदी, CM नीतीश कुमार से पूछे कई सवाल
पुलिस मामले को दबा रही: संजय जायसवाल
संजय जायसवाल ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की इतनी हैसियत नहीं है. जो अपराध करते हैं उन पर कार्रवाई होती है और उनके घर पर बुलडोजर चलता है. उन्होंने एक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़हरिया में पुलिस पर जो पथराव हुआ उसे दबाने की कोशिश हो रही है. बिहार सरकार के एक वरीय अधिकारी के दबाव के कारण पुलिस मामले को दबा रही है. बड़हरिया में किस अधिकारी का घर है यह सबको पता है कि उसके साथ क्या हुआ है.
आरजेडी ने कहा- अनवर अहमद हमारे नेता नहीं
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पूर्व एमएलसी अनवर अहमद अब आरजेडी में नहीं हैं. अब वह पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं. आरजेडी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उनका बेटा अफसर अली भी आरजेडी में नहीं है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आरजेडी को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. आरजेडी बिहार में कानून का राज स्थापित करना चाहती है और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसके लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं.
पीएम के जन्मदिन पर 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा
वहीं दूसरी ओर संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बिहार में 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर तक बीजेपी सेवा दिवस मनाएगी. इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. इसमें ब्लड डोनेशन समेत कई तरह के सेवा का कार्यक्रम बीजेपी की ओर से किया जाएगा. दो अक्टूबर को गांधी मूर्ति के समक्ष बीजेपी के सभी कार्यकर्ता 15 मिनट का मौन रखेंगे. बिहार में जितने भी भ्रष्टाचार हो रहे हैं उसी को लेकर 15 मिनट का मौन रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नेपाल की दो बहनों के साथ बेतिया में हुआ 'कांड', एक को बचाने के लिए पहुंची थी दूसरी, वह भी फंस गई