पटना: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में बुधवार (24 मई) को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दोपहर में पीएमसीएच (PMCH) के प्रसूति विभाग के अल्ट्रासाउंड रूम में अचानक छत का एक बड़ा चट्टान नुमा मलबा गिर गया. उस रूम में एक दिव्यांग जूली नाम की नर्स मौजूद थी. पूरा चट्टान उसके शरीर पर गिरा जिससे माथे में काफी चोट आई है. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. शुक्र है कि वहां और मरीज नहीं थे नहीं तो और भी लोग घायल हो सकते थे.


आनन-फानन में घायल नर्स को इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भेजा गया. अल्ट्रासाउंड रूम में मरीज तो नहीं थे लेकिन जूली के अलावा दो-तीन और नर्स थीं. छत से बड़ा चट्टान जमीन पर गिरने के कारण उसके टुकड़े से पास में खड़ी नर्सों को हल्की चोट लगी है.



खाली कराया जाना है यह बिल्डिंग


इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए पीएमसीएच की एक कर्मी ने बताया कि प्रसूति विभाग की बिल्डिंग काफी पुरानी है. यह अंग्रेजों के समय का ही बना हुआ है. विभाग इसे बनाने की तैयारी में है और इस बिल्डिंग को खाली करने के लिए आदेश भी निकला हुआ है. हालांकि अभी तक खाली नहीं कराया गया था और आज इस तरह की घटना घट गई है.


घायल नर्स का कराया गया सिटी स्कैन


घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद नर्सों ने सीनियर को जानकारी दी. स्ट्रेचर लाया गया और गंभीर रूप से घायल नर्स जूली को इलाज के लिए भेजा गया. सीटी स्कैन आदि कराया गया. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में पीएमसीएच के अधीक्षक या किसी और वरीय अधिकारी का बयान सामने नहीं आया था. 


यह भी पढ़ें- PK बोले- मोदी के चेहरे पर बिहार के लोगों ने 40 में 39 सांसदों के पद पर 'मरे हुए' लोगों को चुना, PM को लेकर कही ये बात