Prashant Kishor Arrested: पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर को सोमवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ-साथ उनकी चर्चित वैनिटी वैन को भी जब्त किया गया है. उसे पटना परिवहन विभाग के कार्यालय में खड़ा किया गया है. वैनिटी वैन के ड्राइवर अवधेश पासवान ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि वो 10 साल से इस गाड़ी को चला रहे हैं. इसके मालिक पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह हैं. 


वैनिटी वैन में कभी आराम नहीं करते थे प्रशांत किशोर


जब ड्राइवर अवधेश पासवान से पूछा गया कि क्या प्रशांत किशोर ने वैनिटी वैन को किराए पर लिया है? इस पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर और पप्पू सिंह दोस्त हैं. उन्होंने दोस्ती के नाते दी या किराए पर ये उन्हें नहीं पता. उन्हें सिर्फ वहां आने का ऑर्डर मिला था. ड्राइवर ने बताया कि प्रशांत किशोर वैनिटी वैन में केवल वॉशरूम के लिए आते थे. उन्होंने इसमें कभी आराम नहीं किया. वे (प्रशांत किशोर) केवल पांच मिनट के लिए गाड़ी में आते थे.


ड्राइवर ने आगे बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने गाड़ी के कागजात चेक किए हैं. सोमवार की सुबह करीब सवा चार बजे उन्हें गांधी मैदान से निकाला गया था. इसके बाद परिवहन विभाग के कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया गया. हालांकि वैनिटी वैन के अंदर की चेकिंग पुलिस प्रशासन की ओर से नहीं की गई है क्योंकि वो बंद है. उसकी चाबी ड्राइवर के पास नहीं थी. बताया गया कि वैनिटी वैन में सिर्फ ड्राइवर वाला एरिया ही खुला है.  






वैनिटी वैन को लेकर घिरे थे पीके


बता दें कि वैनिटी वैन की तस्वीरें सामने आने के बाद प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के निशाने पर आ गए थे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं और निर्माता-निर्देशक उन्हें बैठाते हैं. हम जानते हैं कि निर्माता कौन है, निर्देशक कौन है और एक्टर को क्यों बैठाया गया सबको पता है.


उधर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर को राजनीतिक व्यवसायी बताया था. जब प्रशांत किशोर से वैनिटी वैन को लेकर सवाल किया गया था तो वे भड़क गए थे. मीडिया पर ही सवाल खड़े करने लगे थे. आग बबूला हो गए थे. यहां तक कह दिया था कि हम क्यों वैनिटी वैन दिखाएं? हम कहां टॉयलेट जाते हैं ये दिखाएंगे?


यह भी पढ़ें: Prashant Kishor Live: प्रशांत किशोर को कोर्ट लेकर जा रही पुलिस, पटना के इस थाने में रखे गए 10 से 15 समर्थक