BJP Leader Murder Case: बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, शूटर गिरफ्तार
Patna News: बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने इस मामले में शूटर करण कुमार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.

BJP Leader Murder Case: राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र के रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास बीते सोमवार की अहले सुबह 5 बजे के करीब बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर पर्दा हटा दिया है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में आया था कि घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाश थे. घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाश में से गोली चलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड सन्नी कुमार अभी तक गिरफ्त से बाहर है.
पुलिस ने उस देशी कट्टा को भी बरामद कर लिया है जिससे घटना को अंजाम दिया गया था उसके साथ ही एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. घटना में शामिल बाइक को भी जब्त कर लिया गया. सबसे बड़ी बात है कि वह बाइक दो दिन पहले जक्कनपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी.
एसपी ने दी जानकारी
इस पूरे उद्वेदन की जानकारी देते हुए पटना के ग्रामीण एसपी रोशन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में फुटेज में देखा गया था कि एक बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाश आए थे और उसी दिन बाईपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के पास लावारिस हालत में बी 01 डीएफ 3303 नंबर की बाइक पाई गई थी जो कि सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पाया गया कि उस बाइक से घटना को अंजाम दिया गया है और 2 दिन पूर्व सात सितंबर को जक्कनपुर थाना क्षेत्र से इस बाइक की चोरी की गई थी.
आगे उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल करण कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया जिसने स्वीकार किया है कि इस घटना को वह अंजाम दिया है. करण कुमार चौक थाना क्षेत्र के मिर्ची गली का रहने वाला है जो घटनास्थल से महज 500 की दूरी पर है. करण 2021 में भी एक हत्या कर चुका है.
मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्तार से है फरार
एसपी ने बताया कि करण कुमार से पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड सन्नी कुमार है जो मृतक का पड़ोसी है. सन्नी कुमार भी कई हत्या और कई बार संगीन मामले में पहले भी जेल जा चुका है. करण ने बताया कि चार-पांच दिन पूर्व से ही सन्नी ने करण को कहा था कि हथियार की व्यवस्था करो और सन्नी के साथ मिलकर वह घटना को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि मुन्ना शर्मा धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे जबकि सन्नी कुमार पास के ही स्लम एरिया का रहने वाला था और मुन्ना शर्मा के घर के आस-पास बैठकी लगती थी और तास खेलते थे. आपत्तिजनक काम जैसे नशा का काम करता थे जिसका मुन्ना शर्मा विरोध करता था. हालांकि पुलिस ने बताया कि घटना का मुख्य कारण सन्नी की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो पाएगा. हत्या प्लानिंग के तहत हुई थी और सन्नी कुमार मास्टरमाइंड था, लेकिन तीसरा व्यक्ति कौन है? इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.
ये भी पढे़ं: Arrah News: आरा में पत्नी और दो बच्चे के हत्यारा पिता थाने से फरार, थानाध्यक्ष समेत 3 अधिकारी सस्पेंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

