पटना: बिहार की राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र में गश्ती कर रही टीम की नजर जब एक बाइक पर सवार तीन लोगों पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें पूछताछ कर लिए रोका. पूछताछ के दौरान संदेह होने के बाद तीनों को तेज प्रताप नगर स्थित पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. 


देसी कट्टा और कारतूस बरामद


बता दें कि बेउर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया है. थाने में पूछताछ के दौरान पता चला कि जिस व्यक्ति के पास से देशी लोडेड कट्टा बरामद किया गया है, वो शेखपुरा के कुसुम्भा ओपी के कांड संख्या 12/20 का अभियुक्त भी है. अपराधी ने अपने ही भाई को गोली मारकर घायल कर दिया था और तब से वो फरार था.


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


पुलिस की मानें तो गिरफ्तार किए गए अपराधी मुख्य रूप से ऑटो, ट्रेलर और डाला चोरी करने का काम करते हैं. ऐसे में पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर आज तीनों कौन सी घटना को अंजाम देने के लिए पेट्रोल पंप के पास इकट्ठा हुए थे. गिरफ्तार आरोपियों में इमामगंज निवासी सुधीर कुमार, अरवल निवासी वाल्मीकि और नालंदा निवासी तेतराम शामिल हैं. 


बेउर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सुधीर और वाल्मीकि चोरी के मोबाइलों को ठिकाने लगाते थे. फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: मधुबनी सदर अस्पताल से ब्लैक फंगस की दवाइयां गायब, CS ने जांच कमिटी का किया गठन


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भेजने वाले बयान पर तेज प्रताप ने ली चुटकी, जेडीयू ने किया पलटवार