रुचि की शिकायत पर पटना पुलिस ने दर्ज की FIR, निजी अस्पताल में पति की मौत के बाद लगाए थे गंभीर आरोप
भागलपुर पुलिस ने पहले ही इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार को भागलपुर एसएसपी की ओर से मिली जानकारी अनुसार ग्लोकल अस्पताल में रुचि के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपित वार्ड बॉय ज्योति कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना के राजेश्वर अस्पताल में पति की मौत के बाद सुर्खियों में आई रुचि रौशन की गुहार पर आखिरकार बुधवार को पटना पुलिस संज्ञान लिया. पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने रुचि की शिकायत पर राजेश्वर नर्सिंग होम के कर्मचारी और डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पुलिस की जांच भी शुरू हो गई है. दरअसल, बुधवार को रुचि ने वीडियो जारी के पटना पुलिस के रवैये पर सवाल उठाया और एफआईआर दर्ज ना करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की.
वार्ड बॉय को किया गिरफ्तार
बता दें कि भागलपुर पुलिस ने पहले ही इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार को भागलपुर एसएसपी की ओर से मिली जानकारी अनुसार ग्लोकल अस्पताल में रुचि के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपित वार्ड बॉय ज्योति कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भागलपुर एसएसपी नताशा गुड़िया ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया था कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है, उनके रिपोर्ट और डीएम के साथ विमर्श के बाद ये कार्रवाई की गई है.
दरअसल, बिहार के मधुबनी जिला के रहने वाले रौशन चंद्र दास की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई थी. नोएडा में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत रौशन ने पटना के राजेश्वर अस्तपाल में अंतिम सांस ली थी. इससे पहले उन्हें भागलपुर के ग्लोकल नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हालात बिगड़ने के बाद उन्हें मायागंज रेफर किया गया था. लेकिन जब वहां भी स्थिति में सुधार नहीं आई तो उन्हें पटना लाया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था.
पत्नी झेलती रही ज्यादती
लेकिन बात केवल इतनी सी नहीं थी. रौशन की मौत के बाद उसकी पत्नी रुचि रौशन ने जो खुलासे किए थे, वो रौंगटे खड़े करने वाले थे. पत्नी ने बताया था कि किस तरह इलाज के दौरान ग्लोकल अस्पताल में कंपाउंडर ज्योति कुमार ने उनके साथ छेड़खानी की, डॉक्टरों ने बदतमीजी की. किस तरह उनके पति को बिना इलाज के तड़पाया गया, जिस वजह से उनकी मौत हो गई. महिला का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था. इसके बाद से लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें -
कोचिंग में हुई मोहब्बत, मंदिर में शादीः बिना बैंड-बाजा के लॉकडाउन में एक-दूसरे के हुए समीर और रितिका
सुशील मोदी की नीतीश कुमार को 'नसीहत', केंद्र पर ना रहें निर्भर; वैक्सीन के लिए निकालें ग्लोबल टेंडर