BPSC Lathicharge: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पटना में बुधवार (25 दिसंबर) को लाठीचार्ज किया गया. इस लाठीचार्ज से सियासत भी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी सहयोगी पार्टियों पर हमला बोला.
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, "चंद माह पूर्व तक NDA के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे अब वही BJP-LJP-HAM के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर बीपीएससी परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे हैं. नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वयंघोषित चेला बताते हैं, लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफरत है. समस्त स्वार्थी NDA नेताओं का यही हाल है."
अफवाह फैलाने वालों पर लिया गया एक्शन
दूसरी ओर पटना पुलिस की ओर से इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. इस संबंध में सचिवालय-01 एसडीपीओ अनु कुमारी की ओर से कहा गया है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने, अफवाह फैलाने और लोगों को उकसाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस का कहना है कि गर्दनीबाग धरना स्थल पर कुछ लोगों की ओर से बीपीएससी की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. 25 दिसंबर को निर्धारित धरना स्थल गर्दनीबाग से दूर नेहरू पथ पर बीपीएससी कार्यालय के निकट प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर प्रदर्शन किया जा रहा था. वापस धरना स्थल पर जाने का बार-बार अनुरोध करने पर भी वे नहीं माने और कुछ लोग वहीं धरने पर बैठ गए. इसके बाद हल्का बल प्रयोग कर वहां से उन्हें हटाया गया.
यह भी पढ़ें- पटना में बीपीएससी अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, कर रहा था प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी