BPSC अभ्यर्थियों को बहकाया जा रहा? पटना पुलिस ने जारी की लिस्ट, जानिए कौन लोग शामिल
70th BPSC: पटना जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मनमाने ढंग से आरोप-प्रत्यारोप कर लोगों को भड़काकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की जा रही है. इनमें कुछ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं.
Patna News: एक तरफ 70वीं बीपीएससी (70th BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इस एग्जाम को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना में हंगामा कर रहे हैं तो दूसरी ओर प्रशासन का कहना है कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. इस अफवाह को लेकर अब पटना पुलिस की ओर से सख्त एक्शन लिया गया है. एफआईआर दर्ज की गई है. कई कोचिंग संचालक और कथित छात्र नेता का नाम जारी किया गया है.
'नेतृत्व करने वालों में अधिकांश गैर-परीक्षार्थी'
पटना जिला प्रशासन की ओर से एक्स पर जानकारी दी गई है कि बुधवार (25 दिसंबर) को कहा गया कि गर्दनीबाग में कुछ लोगों की ओर से बीपीएससी की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. नेतृत्व करने वालों में अधिकांश गैर-परीक्षार्थी हैं. इनकी ओर से आधारहीन अफवाह फैलाकर परीक्षार्थियों को उकसाने की कोशिश की जा रही है. मनमाने ढंग से आरोप-प्रत्यारोप कर लोगों को भड़काकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की जा रही है. इनमें कुछ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं.
प्रशासन की ओर से लिस्ट जारी करते हुए कहा गया कि इनमें रमांशु क्लासेज के रमांशु कुमार, सुनामी जीएस गुरु सुजीत, ज्ञान बिंदु जीएस क्लासेज के रौशन आनंद, तथाकथित छात्र नेता दिलीप कुमार, परफेक्शन जीएस के चंदन प्रिय एवं कौटिल्य जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार, रोहित कुमार इत्यादि शामिल हैं. यह भी कहा गया कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा भी आधारहीन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर अफवाह फैलाई जा रही है.
बार-बार अनुरोध के बाद भी नहीं माने अभ्यर्थी
इस पूरे मामले में हंगामा करने वालों पर भी कई आरोप लगे हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि 23 दिसंबर को शाम के करीब 5.15 बजे कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा गर्दनीबाग अस्पताल में घुसकर चिकित्सकों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार तथा तोड़-फोड़ की गई. इसके बाद बुधवार (25 दिसंबर) को निर्धारित धरना स्थल गर्दनीबाग से दूर नेहरू पथ पर बीपीएससी कार्यालय के निकट प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर ये लोग प्रदर्शन करने लगे. वापस धरना स्थल पर जाने का बार-बार अनुरोध करने पर भी नहीं माने और कुछ लोग वहीं धरने पर बैठ गए. इसके बाद हल्का बल प्रयोग कर हटाया गया. कहा गया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने, अफवाह फैलाने और लोगों को उकसाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद पुलिस का एक्शन, FIR दर्ज, तेजस्वी बोले- 'नीतीश कुमार खुद को...'