पटना: होली का पर्व करीब है. ऐसे में शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर अलग-अलग तरकीब अपना कर शराब समेत अन्य नशीली पदार्थ को स्टॉक करने में जुट गए हैं. इधर, पटना पुलिस भी नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ़ प्रदेश भर में तेजी से वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.


दरअसल, पटना पुलिस ने शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान 50 किलो गांजा और विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की है. पटना सिटी के आलमगंज थाना की पुलिस ने गांधी सेतु बैरियर के पास मारुति कार से करीब 50 किलो गांजा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि वैशाली के बिदुपुर से कारोबारी गांजे की खेप लेकर पटना आ रहा था, तभी वाहन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया. वहीं, भद्र घाट के पास से एक वाहन से 40 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.


इस संबंध में आलमगंज के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गांधी सेतु के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक मारुति गाड़ी से करीब 50 किलो गांजा बरामद किया गया है. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम सोनू सिंह है. वहीं, शनिवार की सुबह पीपा पुल के पास से एक सूमो विक्टा गाड़ी से 40 लीटर शराब जब्त किया गया है. वहीं, दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.


गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना पुलिस हरियाणा और झारखंड से दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर पटना ला चुकी है. दोनों गिरफ्तार कारोबारी बिहार में शराबबंदी के बीच प्रदेश में अवैध रूप से शराब मुहैया करवाने का धंधा करते थे. हालांकि, दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके सभी नेटवर्क को ध्वस्त करने का दावा किया है.