Patna Crime News: बिहार में दो दिन से होली का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी है. अलग-अलग कांडों में शामिल कुल 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पुलिस ने जेल भेज दिया है. शनिवार (15 मार्च, 2025) को पटना पुलिस ने एक्स हैंडल के जरिए प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. अलग-अलग थानों में इन अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इनमें से कई की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी.
किस मामले में कितनी गिरफ्तारियां हुईं?
पटना पुलिस के अनुसार, लूटकांड में एक, हत्या के प्रयास के नौ और एससी-एसटी एक्ट से संबंधित केस में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. वहीं अन्य विशेष प्रतिवेदित कांडों में आठ आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. अन्य अविशेष प्रतिवेदित कांडों में कुल नौ आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. बताया गया कि शराब तस्करी और होम डिलीवरी करने वाले छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं शराब पीने के मामले में 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस तरह पटना जिले में 24 घंटे में कुल 52 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 70 लीटर विदेशी शराब, 515 लीटर देसी शराब, 7.588 ग्राम स्मैक, तीन आग्नेयास्त्र, 91 जिंदा कारतूस, 13 वाहन और एक मोबाइल को जब्त किया है. जानकारी दी गई कि पटना के रामकृष्ण नगर थाने में लूट कांड संख्या 235/20 दर्ज हुआ था. इस मामले में अभियुक्त कन्हैया कुमार उर्फ अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मोकामा थाने में एससी-एसटी का कांड दर्ज था. इस मामले में अभियुक्त संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है.
आर्म्स एक्ट के तहत तीन अभियुक्त गिरफ्तार
पटना के सुल्तानगंज थाने में हत्या के प्रयास का एक केस दर्ज है. इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त आशीष कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं खुशरूपुर थाने में कांड संख्या 88/25 दर्ज था. इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रशांत कुमार, बिपिन कुमार और सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है. फुलवारीशरीफ थाने में दर्ज एक मामले में पुलिस ने अभियुक्त जगदेव चौधरी को गिरफ्तार किया है. भगवानगंज थाने में दर्ज कांड संख्या 44/25 के मामले में अभियुक्त मिंटन कुमार और साधु बिंद को गिरफ्तार किया गया है. भगवानगंज थाने में ही दर्ज कांड संख्या 46/25 के मामले में अकलु बिंद को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: होली के रंग में डूबे विजय कुमार सिन्हा, ASI की हत्या पर बोले- 'अपराधी जिस भाषा में…'