रूपेश हत्याकांड में आज पटना पुलिस करेगी खुलासा, SSP करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इंडिगो एयरलाइन्स के मैनेजर रूपेश की हत्या रोडरेज की एक घटना की वजह से हुई थी. नवंबर के महीने में ही एयरपोर्ट से घर लौटने के दौरान ये रोडरेज घटना हुई थी.
पटना: बिहार के चर्चित रूपेश हत्याकांड में आज पटना पुलिस बड़ा खुलासा करने वाली है. मिली जानकारी अनुसार आज दोपहर 2 बजे पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा गांधी मैदान स्थित कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वो पूरे मामले का खुलासा करेंगे. पीसी से पहले सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिल रही है, वो ये है कि इंडिगो एयरलाइन्स के मैनेजर रूपेश की हत्या रोडरेज की एक घटना की वजह से हुई थी. नवंबर के महीने में ही एयरपोर्ट से घर लौटने के दौरान ये रोडरेज घटना हुई थी.
12 जनवरी को की गई थी हत्या
बता दें कि 12 जनवरी को राजधानी पटना के पुनाईचक में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की अपराधियों ने ऑफिस से लौटने के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद काफी विवाद हुआ था. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे थे.
डीजीपी ने कही थी ये बात
हाल ही में बिहार पुलिस के डीजीपी एसके सिंघल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि पुलिस मामले को सुलझाने के करीब है. उन्होंने बताया था कि पहले पुलिस लगभग 14 और 15 एंगल से मामले की जांच कर रही है. लेकिन अब इस मामले में मिली जानकारी के बाद महज़ 4 से 5 एंगल पर जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि रूपेश हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर पर गंभीर आरोप लगे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद एबीपी न्यूज को बताया था कि वो खुद इस मामले को लेकर चिंता में हैं, पुलिस जांच में जुटी है और जल्द पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
बिहार: सब्जियों की आड़ में लाया जा रहा था 9 क्विंटल गांजा, DRI ने किया जब्त, 4 गिरफ्तार नीतीश सरकार के नए आदेश पर तेजस्वी ने साधा निशाना, कहा- कितने डरे हुए हैं 'बेचारे' मुख्यमंत्री