पटना: बिहार में सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को बीजेपी (BJP) का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बीजेपी की ओर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. पटना में एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में सम्राट चौधरी की तुलना यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) से की गई है. पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को भी ललकारा गया है.


पोस्टर में मोटे अक्षर में लिखा गया है- "बिहार का योगी आ गया सम्राट भैया एक अणे मार्ग खाली करो-खाली करो." पोस्टर में लिखे शब्दों के पीछे एक अणे  मार्ग को दिखाया गया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्टून बनाया गया है. एक साइड में सम्राट चौधरी की बोल्ड फोटो लगाई गई है. पोस्टर लगाने वाले बीजेपी नेता लव कुमार सिंह रूद्र हैं. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या सम्राट चौधरी को बीजेपी बिहार में सीएम फेस मान रही है?


बिहार में मचा सियासी बवाल


सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही महागठबंधन के दलों में उबाल सा आ गया है. खिसकते आधार वोट की भरपाई पर पर्दा डालते हुए आरजेडी के विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन का कहना है कि बीजेपी में शीर्ष नेतृत्व के नेताओं का अकाल पड़ गया है, इसलिए आरजेडी से निकले विधायकों को भी शीर्ष पद दिए जा रहे हैं. सम्राट चौधरी की बुनियादी उत्पत्ति आरजेडी और जेडीयू से होकर गुजरी है और इन पर लालू एवं नीतीश के समाजवाद का भी असर है.


कांग्रेस ने भी दी प्रतिक्रिया


पोस्टर में योगी को आधार बनाए जाने को लेकर बिहार कांग्रेस भी चुप बैठने को तैयार नहीं है. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने योगी के बुलडोजर राज को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी शुरू से ही आरक्षण विरोधी है. बिहार सरकार ने जिन गरीब, दलितों, पिछड़ों को बसाया है उनको उजाड़ने के लिए ये बुलडोजर चलाने का आह्वान कर रहे हैं, लेकिन बिहार में यह सब नहीं होने वाला है.


बता दें कि सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही जिस तरह से बयानबाजी हो रही है इससे साफ लगता है कि पिछड़ा वर्ग के वोटों की खींचतान में कहीं खुशी है तो कहीं हताशा. अब देखना दिलचस्प होगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इस वर्ग का कितना वोट किस पाले में जाता है. इसके बाद 2025 में भी विधानसभा का चुनाव होना है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: '…तब ही बिहार में हिंदू सुरक्षित रह पाएंगे', बीजेपी विधायक के बयान पर मचा बवाल, RJD ने की बड़ी मांग