Patna Power Cut: लगातार 3 दिन पटना के इन इलाकों में चार घंटे तक नहीं रहेगी बिजली, देखें अपने काम की खबर
Electricity News: 26 मई से 28 मई तक सुबह के 5 से लेकर 9 बजे तक भुसौला ग्रिड के निर्माण के लिए 132/33 केवीए दीघा ग्रिड बंद रहेगा. इससे जुड़े इलाके प्रभावित होंगे.
![Patna Power Cut: लगातार 3 दिन पटना के इन इलाकों में चार घंटे तक नहीं रहेगी बिजली, देखें अपने काम की खबर Patna Power Cut: Electricity cut in Patna for 4 hours continue for three days due to Power Grids Work ann Patna Power Cut: लगातार 3 दिन पटना के इन इलाकों में चार घंटे तक नहीं रहेगी बिजली, देखें अपने काम की खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/c98abcb823c268785d952a4ef9b3b5f1_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः राजधानी पटना में तीन दिन तक चार घंटे के लिए हर दिन बिजली गुल (Power Cut) रहेगी. इसको लेकर पहले ही बिजली विभाग (Electricity Department) की ओर सूचना जारी की गई है. इसमें कई रिहायशी इलाके भी शामिल हैं. 26 मई से 28 मई तक सुबह के 5 से लेकर 9 बजे तक भुसौला पावर ग्रिड (Bhusaula Power Grid) के निर्माण के लिए 132/33 केवीए दीघा ग्रिड (Digha Grid) बंद रहेगा. इसी के कारण बिजली की समस्या होगी. इस ग्रिड से पावर सप्लाई (Power Supply) होने वाले इलाके के लोगों को बिजली को लेकर थोड़ी समस्या होगी.
ग्रिड बंद होने से कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित?
दीघा ग्रिड के बंद रहने से दीघा न्यू, दीघा ओल्ड, लीड्स एशियन, दीघा जीआईएस, एक्साइज कॉलोनी पीएसएस पूरी तरह बंद रहेगा. इसके अलावा राजापुर, पाटलिपुत्र सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. इससे दीघा, गोला रोड, मिथिला कॉलोनी, दीघा-आशियाना रोड, नासरीगंज, भट्टी रोड, सदर बाजार, आरबीआई कॉलोनी, रामजयपाल नगर, पेठिया बाजार की बिजली प्रभावित होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: अब एक जून को होगी जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक, बीजेपी सहित तमाम दलों की मिली रजामंदी
इसके अलावा इसी क्षेत्र के बड़ी मछुआ टोली, पॉलसन रोड, रामजी चक, बाटा मोड़, आशियाना नगर, आकाशवाणी रोड, अंबेडकर पथ, श्यामल हॉस्पिटल, ऊर्जा ग्राम, हथुआ कोठी, इंडस्ट्रियल एरिया दीघा, दीघा हाट, जयप्रकाश नगर, निराला नगर, घुड़दौर रोड, पाटीपुल, जगदंबा इस्पात और नेपाली नगर में बिजली गुल रहेगी.
आज सुबह सात से 11 बजे तक यहां कटेगी बिजली
33 केवीए पेसू-4, 1 और ओल्ड आरके नगर फीडर से मीठापुर जीएसएस बुधवार की सुबह 7 से 11 बजे तक बंद रहेंगे. इसके चलते मीठापुर बस स्टैंड और चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी की बिजली कटी रहेगी. बता दें कि भुसौला ग्रिड के चालू होने से भुसौला, एम्स, फुलवारी की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा. इसी के निर्माण के लिए 26 से लेकर 28 मई तक सुबह पांच से 9 बजे तक बिजली काटी जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: DSP और SP का ट्रांसफर हो जाने से क्या होगा? कानून व्यवस्था को लेकर फिर भड़के विजय कुमार सिन्हा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)