पटना: राजधानी पटना सहित 20 से अधिक जिलों में तापमान 40 के पार पहुंच चुका है. प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. बढ़ती गर्मी के साथ ही पटना के विद्युत फीडरों पर लोड भी बढ़ने लगा है. ऐसे में पावर कट भी किया जा रहा है. हालांकि कई बार पटना मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) और नमामि गंगे के काम को लेकर भी बिजली काटी जाती है. आज भी कई इलाकों में बिजली काटी जाएगी.


विभाग की ओर से फीडर के नाम के साथ उन इलाकों के नाम भी बताए गए हैं जो इसके कारण प्रभावित होंगे. वहीं समय भी बताया गया है. इसलिए समय और अपने इलाके का नाम जान लें कि आज आपके यहां बिजली कटेगी या नहीं. अगर कटेगी तो इसके पहले ही काम निपटा लें. विभाग की ओर से सोमवार को ही बताया गया है कि आज मंगलवार को कौन से क्षेत्र में बिजली काटी जाएगी.


यह भी पढ़ें- Patna School Timing: पटना में स्कूल की बदली टाइमिंग, रिकॉर्ड तोड़ गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला


आज नाला सफाई को लेकर बाधित रहेगी बिजली


आज शहर के कई इलाकों में नाला सफाई को लेकर बिजली बाधित रहेगी. नेहरू नगर फीडर बंद रहने से नेहरू नगर, इंद्रानगर, सिद्धेश्वर नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, रूबन अस्पताल का क्षेत्र प्रभावित रहेगा. वहीं, दीघा फीडर मरम्मत के कारण दीघा हाट, रेलवे कॉलोनी दीघा, मीका कॉलोनी, हारीपुर और पाटीपुल इलाकों में बिजली सुबह 8 से 9 बजे के बीच गुल रहेगी.


इसके अलावा सुबह छह बजे से आठ बजे के बीच आर्य समाज फीडर के बंद रहने से आर्य समाज रोड, बैंक कॉलोनी की बिजली कटेगी. वेटनरी पीएसएस मरम्मत के कारण अरण्य भवन से लेकर आरके स्टेट बेली रोड तक, राइडिंग रोड, माली टोला और बाली रोड में बिजली सुबह साढ़े सात बजे से नौ बजे तक बाधित रहेगी.


यह भी पढ़ें- Watch: सुसाइड कर रही पत्नी को बचाने में झुलसा पति, फिर भी नहीं मानी हार, गोद में लेकर पहुंचा अस्पताल