पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में मंगलवार की रात घर में घुसकर बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं परिवार के दो अन्य लोग भी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना रात के करीब 9.30 बजे के आसपास की है. बीएमपी-16 के पास पेट्रोल पंप के नजदीक सबलपुरा कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा का घर है. गोली लगने से तीन लोग घायल हुए थे. अस्पताल पहुंचने पर मंटू शर्मा की मौत हो गई.


जख्मी होने वालों में मंटू शर्मा के पिता सुधीर शर्मा और उनका छोटा भाई शामिल है. गोली लगने के बाद परिजन तीनों को लेकर बेली रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में लेकर पहुंचे. यहां मंटू शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घायल अन्य दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.



पड़ोसियों को लगा छूट रहे हैं पटाखे


पड़ोसी पंकज ने बताया कि घटना लगभग 9.30 बजे की है. उस वक्त इलाके में बारात आई हुई थी और पटाखे छूट रहे थे. ऐसे में जिस वक्त गोली चली उस वक्त लगा कि पटाखे की आवाज है. अचानक घर से चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी तो पता चला कि तीन लोगों को गोली मार दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई.


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधी बाइक से आए थे. घटना को अंजाम देकर बाइक से ही फरार हो गए. चना मिलते ही मौके पर फुलवारीशरीफ, जानीपुर, बेउर और खगौल समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना का कारण जमीन के व्यवसाय से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ बताने से इनकार कर रही है. मृतक मंटू शर्मा के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. फुटेज के आधार पर कुछ हासिल हो सकता है.


यह भी पढ़ें- Bhagalpur Murder: भागलपुर में मुखिया के देवर की हत्या, नीतीश की पुलिस पर JDU विधायक ने ही उठाए सवाल