पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना से सटे फतुहा का है, जहां शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार फतुहा थाना के भिखुआ मोड़ के पास एनएच-30 पर अपराधियों ने कार सवार शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, कार चालक को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.


घटना की जांच में जुटी पुलिस


इधर, दिनदहाड़े हाइवे पर गोलीबारी की सूचना पाकर फतुहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मिली जानकारी अनुसार मृतक शैलेंद्र कुमार सूबे के नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहने वाले थे और आज वह सुबह बिहारशरीफ से पटना के भगवत नगर आ रहे थे.


ग्रामीण एसपी ने कही ये बात


इसी दौरान फतुहा के भिखुआ मोड़ पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार को ओवरटेक कर चालक और पीछे बैठे शैलेंद्र कुमार को गोली मार दी, जिससे रिटायर्ड बैंककर्मी की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधी काफी दूर से रिटायर्ड बैंककर्मी का पीछा कर रहे थे.


उनकी मानें तो फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. कार चालक के होश में आने के बाद पता चल पाएगा की पूरा मामला क्या है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें - 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भेजने वाले बयान पर तेज प्रताप ने ली चुटकी, जेडीयू ने किया पलटवार


कम्युनिटी किचन में वैक्सीनेशन टीम के पहुंचने के बाद पसरा सन्नाटा, डर से खाना खाने नहीं जा रहे ग्रामीण