पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को विपक्षी दलों के विधायकों ने महंगाई के मुद्दे पर सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस क्रम में आरजेडी के विधायक प्याज की माला और सिर पर गैस सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के विधायक मंगलवार को प्याज की माला पहने विधानसभा पहुंचे. इस दौरान महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
आरजेडी के विधायकों की नाराजगी घरेलू गैस के दामों और पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में अभूतपूर्व वृद्धि को लेकर देखी गई. प्याज की माला पहने पहुंचें आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि, "केंद्र सरकार लगातार घरेलू गैस के दाम में वृद्धि कर रही है. गैस सिलेंडर का दाम 900 रुपये हो गया है, सरकार बताए जो गरीब परिवार दो वक्त की रोटी के लिये परेशान है वह घरेलू गैस लेने के लिये 900 रुपए कहां से लाएगा."
प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन
इधर, विधायक रेखा देवी और विधायक किरण देवी ने भी महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा. किरण देवी ने प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि प्याज हर घर की रसोई के लिए आवश्यक है, उसके मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन इसका हक किसानों को भी नहीं मिल रहा है. इधर, सत्ता पक्ष के नेताओं ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष के विधायक समाचार में बने रहने के लिए यह विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
इलेक्ट्रिक बस से विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार, कहा- पर्यावरण के लिए है जरूरी
बिहार विधानसभा में दीवार से टकराई इलेक्ट्रिक बस, आज ही CM नीतीश ने किया है उद्घाटन