(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई मौत, मरने वाले एक युवक के पास से कट्टा भी मिला
राजधानी पटना से सटे फतुहा और दीदारगंज की घटना है. तीन शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है, जबकि एक शव को परिजन कहीं और लेकर चले गए. कट्टा के मामले में पुलिस जांच कर रही है.
पटनाः राजधानी पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर अलग-अलग जगहों पर रविवार की रात सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं मरने वाले एक युवक के पास से लोडेड कट्टा भी मिला है. पहली घटना फतुहा-दनियावां एनएच-30ए की है, जहां धोवा पुल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोग सड़क किनार गिर गए जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं बाइक पर तीसरा शख्स भी सवार था जो घटना के बाद वहां से भाग निकला. पुलिस ने जख्मी दोनों शख्स को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया. वहां से अलग-अलग एंबुलेंस से पटना के एनएमसीएच भेजा गया लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.
एक युवक दीदारगंज थाना क्षेत्र के नत्था चक का रहने वाला रंजन कुमार है जबकि दूसरा जख्मी युवक रॉकी कुमार है. वह फतुहा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रंजन कुमार के पास से ही एक लोडेड कट्टा मिला है जिसके बारे में भी जांच की जा रही है. दुर्घटना कैसे हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. देर रात सभी कहां से आ रहे थे, या सड़क पर क्या कर रहे थे इस बात की जानकारी भी अभी नहीं मिल सकी है. कयास लगाया जा रहा है कि सभी बाइक सवार अरातक तत्व के हो सकते हैं.
तीसरी घटना फतुहा थाना क्षेत्र के एनएच-30 फोरलेन स्थित एक वाटर पार्क के पास की है जहां अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार फतुहा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-5 की पार्षद रंभा देवी का पति विनय प्रसाद गुप्ता और उनका भतीजा जख्मी हो गया. जख्मी हालात में दोनों को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन थोड़ी देर बाद ही वार्ड पार्षद पति की मौत हो गई. हालांकि उनका भतीजा इलाजरत है और सुरक्षित है.
भागने के दौरान वाहन की चपेट में आई महिला
वहीं, चौथी घटना फतुहा थाना क्षेत्र के एनएच-30 स्थित नारायणा मोड़ की है जहां आपसी विवाद में मारपीट और पथराव के बाद डर से सड़क पर भागने के दौरान 65 वर्षीय वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. महिला को फतुहा सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी घटना की पुष्टि की है. तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा गया. वहीं एक महिला के परिजन पोस्टमार्टम में ले जाने के दौरान रास्ते से शव को लेकर दूसरे जगह चले गए.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: संजय जायसवाल बोले- दोनों सीटों पर JDU की होगी जीत, सपना देखते रह जाएंगे 'युवा'