पटना में अटल पथ पर तेज रफ्तार कार पलटी, 4 युवक सवार थे, एक की मौत की खबर
Patna News: घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. आनन-फानन में कार के अंदर फंसे युवकों को निकालने का प्रयास किया गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पटना: राजधानी पटना में रविवार (10 मार्च) की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. अटल पथ पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार में चार युवक सवार थे जिसमें से तीन घायल हैं और एक की मौत की खबर है. घायल तीन युवकों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सबकी उम्र 25 साल के आसपास है.
बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक कार चला रहा था. एक युवक की पहचान बिल्डर मनोज सिंह के बेटे के रूप में की गई है. वह पटना के राजीव नगर स्थित रोड नंबर 9 का रहने वाला है. घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. आनन-फानन में कार के अंदर फंसे युवकों को निकालने का प्रयास किया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
...और एक युवक के आर-पार हो गई रॉड
इस हादसे में घायल हुए तीन युवकों में से एक की हालत चिंताजनक है. उसके सीने में लोहे की रॉड घुस गई है. जिस युवक के सीने में लोहे की रॉड घुसी है वह बिल्डर मनोज सिंह का बेटा है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की स्पीड 100 से ऊपर होगी. अचानक अनियंत्रित हुई और तेज आवाज के साथ पलट गई. फिलहाल इस घटना को लेकर खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया था.
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
यह हादसा अटल पथ स्थित पानी टंकी फुट ओवर ब्रिज के पास हुआ है. बता दें कि अटल पथ और मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार के कारण आए दिन इस तरह के सड़क हादसे होते रहते हैं. इसके पहले बीते 15 फरवरी को मरीन ड्राइव पर इसी तरह का हादसा हुआ था. एक चार पहिया कार के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया था और डिवाइडर से गाड़ी की टक्कर हो गई थी. डिवाइडर में लगे लोहे की रॉड चालक के सीने में जा घुसी थी. तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'हेलो हम CMO हाउस से...', युवक कॉल पर दे रहा था धमकी, ऑडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस