पटना: राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसे में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना पटना से सटे बिहटा में शुक्रवार की देर रात हुई है. एक बाइक पर सवार होकर तीन शख्स किसी शादी समारोह से लौट रहे थे. देर रात बिहटा-लई मुख्य मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन शख्स को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई.
घटना के बाद आसपास लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. मौके पर बिहटा थाने की पुलिस पहुंची. गुस्साए लोग पत्थरबाजी करने लगे. पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. मृतकों की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी विक्की कुमार (18 वर्ष), कुणाल कुमार (17 वर्ष) और अंकित कुमार (14 वर्ष )के रूप में हुई है. तीनों एक शादी समारोह में भाग लेकर बाइक से घर लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें- Patna News: रांची में हमला हुआ तो नितिन नवीन को छोड़कर दूसरी दिशा में चली गई झारखंड पुलिस, जानें कैसे क्या हुआ
तीन मौत के बाद गांव में मचा हड़कंप
इधर, गांव में एक साथ तीन मौत के बाद मातम पसरा हुआ है. मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है. तीन घंटे तक सड़क जाम और बवाल के बाद काफी मशक्कत कर शव को पुलिस थाने लेकर आई. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
स्थानीय मनीष कुमार का कहना है कि एचपीसीएल के टैंक ने बाइक सवार तीनों लोगों को कुचला है. कहा कि आए दिन लई मुख्य मार्ग में सड़क हादसे होते रहते हैं. एचपीसीएल के टैंक सड़क के दोनों तरफ लगे रहते हैं. इस सड़क मार्ग पर साल भर में 10 लोगों की मौत हो रही है लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं होती.
घटना को लेकर बिहटा थाना के एसआई ज्योति पुंज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. अज्ञात वाहन की जांच को लेकर पुलिस इलाके में छापेमारी करने में जुटी है.