पटनाः राजधानी पटना में मंगलवार की अल सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए हैं. यह घटना पटना के बेउर मोड़ के पास की है. मरने वाले सभी पुलिसकर्मी गर्दनीबाग थाने के बताए जा रहे हैं. हादसा कैसे हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि माना जा रहा है कि कोहरे के कारण हाईवा के चालक ने पुलिस की खड़ी जीप में टक्कर मारी है. घटना सुबह के 4.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा भी पलट गया.


इधर, इस सड़क हादसे की खबर मिलते ही सचिवालय थाने की पुलिस और वरीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. वहीं, इस हादसे के बाद बाईपास रोड पर जाम लग गया. पुलिसकर्मियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त जीप और हाईवा को सड़क के किनारे किया गया है. इस हादसे में दो और पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है. घायल होने वालों में एसआई सियाचरण और सिपाही राजेश बताए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में लॉकडाउन को लेकर आज CM नीतीश लेंगे फैसला, CMG की बैठक में हो सकती है इन मुद्दों पर चर्चा 


कोहरे के कारण हो सकती है दुर्घटना


बताया जाता है कि यह हादसा सुबह के करीब 4.30 बजे के आसपास की है. बीती रात पटना की सड़कों पर घना कोहरा छाया था. सुबह में भी इसका असर दिख रहा था. वहीं दूसरी ओर जहां यह हादसा हुआ है वहां बेउर मोड़ के पास सड़क भी घुमावदार है. ऐसे में माना जा रहा कि कोहरे या फिर मोड़ के कारण यह दुर्घटना हुई होगी. हाईवा के ड्राइवर और खलासी का पता नहीं चला है. आशंका जताई जा रही है कि हादसे के बाद ट्रक पर सवार लोग भाग गए होंगे. 


यह भी पढ़ें- Siwan Ayub Khan: अयूब खान ने ही साथियों के साथ मिलकर की थी तीन युवकों की हत्या, टुकड़ों में काटकर नदी में फेंकी थी लाश