Patna Road Rage: 'गाड़ी पीछे करो... नहीं तुम करो...', विवाद के बाद पटना के जक्कनपुर में युवक को मारी गोली
Patna News: जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर की घटना है. दो पुलवा गली में एक बार में एक ही कार आ या जा सकती है. जख्मी युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस जांच कर रही है.
![Patna Road Rage: 'गाड़ी पीछे करो... नहीं तुम करो...', विवाद के बाद पटना के जक्कनपुर में युवक को मारी गोली Patna Road Rage Firing in Jakkanpur Jai Prakash Nagar Area One Injured ann Patna Road Rage: 'गाड़ी पीछे करो... नहीं तुम करो...', विवाद के बाद पटना के जक्कनपुर में युवक को मारी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/54fc218d5ba813ff8fb642ff3d3ce6eb1678420806682169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना में गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर की है. गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे यह घटना हुई है. जय प्रकाश नगर स्थित दो पुलवा गली में एक बार में एक ही कार आ या जा सकती है. इस दौरान सामने से एक स्कॉर्पियो आई और दूसरे साइड से एक कार आ गई. इस पर गाड़ी को आगे-पीछे कर लेने पर बहस के बाद विवाद हो गया जिसमें गोली चल गई.
गोली लगने से घायल हुए युवक अनुराग का इलाज चल रहा है. बताया गया कि एक कार को अनुराग चला रहा था. गली में घुसने के बाद सामने वाले स्कॉर्पियो के चालक को कहा कि वह पीछे हो जाएगा तो इसकी गाड़ी निकल जाएगी. इस पर स्कॉर्पियो में बैठे दो लोग उतर गए और उलझ गए. अनुराग की कार में कुल चार लोग थे. ये भी बाहर निकले और मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद स्कॉर्पियो के दोनों युवकों ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी.
गोली मारने के बाद स्कॉर्पियो सवार युवक फरार
इस घटना में अनुराग को तीन गोली लगी और वह वहीं पर गिर गया. अनुराग को पहली गोली सिर में लगी और दो गोली शरीर के अन्य हिस्सों में लगी है. गोली मारने के बाद स्कॉर्पियो सवार युवक वहां से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और अनुराग को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर जक्कनपुर थाने की पुलिस पहुंची. घायल अनुराग की गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष सुदामा सिंह ने बताया कि पूरी घटना गाड़ी को पास करने को लेकर हुई है. पहचान हो गई है. हम लोग सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं. जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी.
अनुराग के माता-पिता की हो चुकी है मौत
घायल अनुराग जय प्रकाश नगर का ही रहने वाला है जबकि गोली चलाने वाले दोनों शख्स जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कदम गली के रहने वाले हैं. दोनों के घर की दूरी लगभग 200 मीटर के आसपास है. अनुराग के माता-पिता की पिछले वर्ष कोरोना में मौत हो गई थी. इसके बाद अनुराग मच्छरदानी का कारोबार कर रहा था. जमीन का भी कारोबार साथ में करता है. इधर, स्थानीय लोगों ने कहा कि स्कॉर्पियो पर सत्ता पक्ष की पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'JDU में विद्रोह का सिलसिला रोक नहीं पाएंगे नीतीश', नागालैंड तक कैसे पहुंची आग? सुशील मोदी ने बताया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)