पटना: राजधानी पटना के जेठूली गांव में पिछले दो दिनों से दो पक्षों की लड़ाई नरसंहार का रूप ले चूकी है. रविवार को लगभग एक बजे दिन में पांच लोगों को गोली मारी गई जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. दो अभी भी पटना के पीएमसीएच में गंभीर हालत में हैं. पीड़ित पक्ष के लोग आरोपी के कई घर, गाड़ियों, मैरेज हॉल, गोदाम फैक्ट्री को आग के हवाले कर तहस नहस कर दिया.
पार्किंग विवाद में मुखिया पति बच्चा यादव और उसके समर्थकों ने फायरिंग की. इसके पीछे भी एक लंबी कहानी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां इनके ही परिवार की हुकूमत चलती है. पूरा इलाका इससे दहशत में रहता है. इसमें एक भाई आरजेडी के नेता हैं तो दूसरे जेडीयू के नेता हैं. कई सालों से इन लोगों का गांव में दबदबा है. अवैध कारोबार भी चलता है.
दहशत में रहता पूरा गांव
सतीश कुमार उर्फ बच्चा यादव का बड़ा भाई उमेश राय पूरे परिवार का मुखिया है. उमेश राय छह भाई हैं जिसमें रामप्रवेश निराला, सतीश कुमार, बच्चा यादव, राजेश राय, रमेश राय और सत्येंद्र यादव हैं. उमेश राय के चौथे नंबर का भाई सतीश कुमार की पत्नी अंजू देवी जेठूली पंचायत की मुखिया भी है. ग्रामीण राहुल कुमार ने बताया कि इलाके के लगभग 120 बीघा जमीन पर सभी भाइयों का अवैध कब्जा है. उनके खिलाफ किसी को बोलने की हिम्मत नहीं होती है.
एक भाई आरजेडी में तो दूसरा जेडीयू में
लोगों का कहना है कि सच में जंगलराज बिहार में वापस आ गया है. उमेश राय समाजवादी पार्टी की ओर से 2014 में लोकसभा चुनाव पटना साहिब लोकसभा से लड़ चुके हैं. उनके भाई सतीश कुमार उर्फ बच्चा यादव साल 2015 में फतुहा विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. उमेश राय अभी आरजेडी के नेता हैं. वहीं उनका छोटा भाई सत्येंद्र यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष है.
दारोगा के सामने हुई गोलीबारी
ग्रामीणों का कहना है कि जिस वक्त घटना हो रही थी उस वक्त नदी थाना की पुलिस भी मौजूद थी. जब गोली लग गई तो दरोगा जी अपने पुलिसकर्मियों के साथ वहां पर भाग गए. ग्रामीणों ने बताया कि घर पर स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन सभी लोग पहुंचते हैं. सभी को उनके काले कारनामों की जानकारी है, लेकिन आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. रविवार को चनारिक राय का परिवार गंगा किनारे गाड़ी पार्किंग कर रहा था. वहीं पर उमेश राय का गिट्टी लदा ट्रक पहुंचा और गिट्टी गिराने लगा. विरोध करने पर दोनों पक्षों में गोलीबारी होने लगी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor ने उठाया बिहार के ‘शिक्षा बजट’ पर सवाल, कहा- इसमें भी बंदरबांट, नीतीश-लालू को घेरा