पटनाः शनिवार की सुबह पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह हित (Awtar Singh Hit) का दिल्ली में निधन हो गया. हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है. पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधन कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अवतार सिंह हित ने शनिवार की सुबह स्नान के बाद पूजा की थी. इसके बाद अचानक उनके सीने में दर्द शुरू हो गया. आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में मृत्यु हो गई.
दिल्ली गुरुद्वारा में संभाल चुके हैं प्रधान का पद
इधर, मृत्यु की सूचना मिलते ही पटना साहिब गुरुद्वारा में गम का माहौल छा गया. अवतार सिंह हित वर्ष 2018 से पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रधान जत्थेदार के पद पर थे. इससे पहले उन्होंने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी में भी प्रधान की पद संभाली थी. अवतार सिंह हित ने गुरुद्वारा के लिए अपना काफी समय सेवा दान में दिया था. मृत्यु की सूचना मिलते ही तख्त श्री हरिमंदिर में प्रबंधन कमेटी के द्वारा एक बैठक कर उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जंगलराज नहीं 'जनता राज' यह सुनकर भड़क गए सुशील कुमार मोदी, CM नीतीश कुमार से पूछे कई सवाल
लगभग 80 साल के थे अवतार सिंह हित
बताया जाता है कि अवतार सिंह हित की उम्र करीब 80 वर्ष के आसपास थी. पंजाब के सुल्तानपुर लोदीपुर में उनका जन्म हुआ था. दिल्ली के हरि नगर में रहते थे जहां उन्होंने आज सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद अंतिम सांस ली. हालांकि सुबह में सब कुछ सामान्य था. उनके निधन से पटना में उनके चाहने वाले लोगों में भी मायूसी है. खास कर सिख समुदाय के लोग उनके निधन से मर्माहत हैं. घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है.
यह भी पढ़ें- Trishakar Madhu Siwan: बिहार के सीवान में तृषाकर मधु ने ऐसा डांस किया कि टूट गया मंच, सामने आया ये VIDEO