पटना: राजधानी पटना के दानापुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला का पति और पत्नी दोनों से संबंध थे. मामला पवन राम की हत्या का है. पुलिस ने कुछ दिन पहले मामले में महिला आरोपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. शुरुआती जांच में बताया कि प्रेमी के नाराज होने के चलते प्रेमिका ने उसकी हत्या की सुपारी निकाली थी. इधर, मामले में नया ट्विस्ट आया है. आरोपी प्रेमिका का मृतक शख्स की पत्नी से समलैंगिक संबंध था. सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने पूरे मामले का खुलासा रानी को गिरफ्तार करने के बाद इसका खुलासा किया.
 
निशू और रानी को एक दूसरे से हो गया प्यार 


दानापुर से ट्रक चालक पवन राम की हत्या का मामला कोई दिन पहले ही सामने आया था. पुलिस के मुताबिक प्रेमिका रानी के उसकी पत्नी से समलैंगिक संबंध थे. रानी के पास रहने के लिए ही उसने पवन राम को भी अपने जाल में फंसाया था. दरअसल, पवन का उसकी पत्नी के इस संबंध का पता चला तो उसका विरोध कर रहा था. इधर, रानी निशू के साथ हर हाल में रहना चाहती थी. शुरुआत में उसने पवन के साथ भी अंतरंगी संबंध बनाए, लेकिन वो उसे उन दोनों के रास्ते का कांटा लगा तो उसकी हत्या करवा दी. 


परिजनों के साथ मिलकर कराई हत्या 


बताया जा रहा है कि निशू और रानी की मुलाकात एक साल पहले एक अस्पताल में हुई थी. इसके बाद दोनों आपस में बात करने लगे और दोनों को प्यार हो गया. रानी अब निशु के साथ रहना चाहती थी. रानी कई बार नीतू के घर भी जाकर रहती थी जिसका विरोध पवन ने किया भी था. एक महीने पहले भी रानी पवन के घर जाकर रुकी जिसको लेकर पवन और उसकी पत्नी नीशू में काफी झगड़ा हुआ और रानी को भला बुरा भी कहा था. उस दिन रानी वापस आ गई, लेकिन वह अपने और निशू के प्यार के बीच पवन राम को बाधा समझने लगी. इसके बाद रानी ने पवन राम की हत्या की साजिश रची और परिजनों के साथ मिलकर उसने पवन की हत्या करा दी. 


पुलिस ने पवन का मोबाइल भी उसके पास बरामद किया गया है और रानी के मोबाइल में नीतू के साथ फोटो और बातचीत का भी खुलासा हुआ है. वहीं रानी नीतू के साथ रहना चाहती थी, इस बात की भी जानकारी मिली. इस मामले में रानी समेत पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार इसका खुलासा करते हुए बताते हैं कि आरोपी रानी और पवन राम की पत्नी निशु का संबंध पवन की हत्या का कारण बनी है.


यह भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi Video: गया में गरीब बचाओ रैली के दौरान धंसा मंच, अनबैलेंस हो गए पूर्व CM, लोगों में मची अफरा-तफरी