पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में बालू माफिया और बदमाशों ने खनन विभाग की टीम पर सोमवार को हमला किया था. इस मामले में मंगलवार को भी पुलिस एक्शन में दिखी. कुल 45 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए लोगों के परिजनों ने मंगलवार को बिहटा थाने को घेर लिया और जमकर बवाल काटा. पुलिस को थाने के गेट को बंद करना पड़ा. बालू माफिया ने खनन विभाग के चेक पोस्ट में आग लगा दी.
दरअसल, बालू ओवरलोडिंग की चेकिं के दौरान यह हमला किया गया था. इसमें खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर घिर गईं. उन पर भी हमला किया गया था. एबीपी न्यूज़ की टीम मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंची. यहां सड़क पर गाड़ियों के शीशे बिखरे पड़े थे. हर तरफ बालू दिख रहा था. सारे ट्रक यहीं पर थे. आज भी ट्रकों में बालू ओवरलोड की गई है. बालू माफिया बेखौफ हैं. यहां आज खनन विभाग की टीम या पुलिस नहीं दिखी.
घायलों के नाम
- कुमार गौरव, जिला खनन पदाधिकारी
- सैयद फरहीन, खनन निरीक्षक
- आम्या कुमारी, खनन निरीक्षक
इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लगभग 50 वाहनों को भी पकड़ा गया है. अन्य नामजद और अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं जिन 45 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन सभी के परिजन थाने के बाहर पहुंच गए. आज जब न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के लिए प्रक्रिया शुरू हुई तो परिजन हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना है कि उनके लड़के निर्दोष हैं. होटल, चाय दुकान चलाते हैं. बालू माफिया बताकर पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना के अंदर घुसने की भी कोशिश
परिजनों की भीड़ देख भारी संख्या में पुलिस भी दिखी. इस दौरान परिजनों ने थाने में घुसने भी की. इस मामले में बिहटा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि कल (सोमवार) बिहटा में अवैध खनन, ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी करने के लिए खनन विभाग की टीम पहुंची थी. उसी दौरान बालू माफिया ने खनन विभाग की टीम पर हमला किया था. इसमें जिला खनन पदाधिकारी, दो महिला खनन इंस्पेक्टर घायल हुई हैं. जिन लोगों ने हमला किया, जो लोग बालू के अवैध खनन, ओवरलोडिंग में शामिल हैं ऐसे 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. 30 ट्रक चिह्नित किए गए हैं. तीन ट्रक को जब्त किया गया है. एक गाड़ी जब्त की गई है जिसमें वायरलेस सेट मिला है.
यह भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shot Dead: 'UP सरकार के लिए बेहतर यह होता कि...', अतीक अहमद की हत्या मामले पर PK का बड़ा बयान