Santosh Manjhi Resign: साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के नीतीश कुमार के प्रयासों को मंगलवार को झटका लग गया. पटना में 23 जून को महागठबंधन की बैठक होने वाली है. इसमें ज्यादातर पार्टियों के शामिल होने का दावा किया जा रहा था. इसके पहले आज बिहार की राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आई है. 'हम' (HAM) के संरक्षक जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है.
बिहार सरकार में अनुसूचित जाति /जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष मांझी के इस्तीफे से सियासी हलचल तेज हो गई है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संतोष मांझी ने जाकर मुख्यमंत्री को इस्तीफा पत्र सौंप दिया है. हम लोग सत्ता के भूखे नहीं हैं. सम्मान से समझौता नहीं कर सकते हैं. इस विभिन्न नेताओं का बयान भी सामने आया है.
अजय आलोक ने कहा- 'सिर फुटौव्वल होगा'
नीतीश कैबिनेट से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी के इस्तीफे पर बीजेपी नेता अजय आलोक का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 23 जून को महागठबंधन की मीटिंग होनी थी. एक कहावत है सिर मुंडाते ही ओले पड़े. यह मीटिंग से पहले का सब स्वरूप निकल कर आ रहा है. अभी तो यह शुरू हुआ है जिस दिन मीटिंग होगी उस दिन और सिर फुटौव्वल होगा.
इस्तीफे पर सामने आया नेताओं का बयान
वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार आज की तारीख में तेजस्वी यादव की गुलामी स्वीकार कर चुके हैं. तेजस्वी यादव बिल्कुल पसंद नहीं करेंगे कि उनके साथ कोई पढ़ा लिखा युवा रहे, क्योंकि इससे उनकी कमियां उजागर हो जाएंगी. जीतनराम मांझी के पुत्र का नाम किसी विवाद में नहीं आया. आगे क्या होगा इसके लिए अभी हम कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.
वहीं इस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुझे इसकी अभी जानकारी नहीं है, लेकिन उनके पिता ने कहा था कि हम संकल्प लेते हैं. उनका संकल्प अगर बीच में टूटा है तो हमें जानकारी नहीं है.
आरजेडी प्रवक्ता बोले-महागठबंधन में फूट का सवाल नहीं
आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि महागठबंधन में फूट का कोई सवाल नहीं है. गठबंधन किसी व्यक्ति से नहीं है. गठबंधन मुद्दे और सिद्धातों को लेकर है. मैं यह नहीं कह रहा कि यह दबाव का हिस्सा है, लेकिन महागठबंधन का नेतृत्व इतना सक्षम है कि किसी भी मुद्दे से निपट लेगा. मुझे विश्वास है कि अगर किसी बात को लेकर दिक्कत है तो उसे सुलझा लिया जाएगा.