पटना में बढ़ती सर्दी की वजह से 8 जनवरी तक बंद किए गए 8वीं तक के स्कूल, और बढ़ सकती है ठंड
ठंड के प्रकोप को देखते हुए पटना के आठवीं तक के स्कूलों को आठ जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग का अंदेशा है कि अभी ठंड और बढ़ेगी.
पटना के आठवीं तक के स्कूलों को शीत लहर के प्रकोप के कारण आठ जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. ये घोषणा बिहार सरकार ने की और ये भी कहा कि ये नियम सरकारी-गैर सरकारी, प्राइवेट आदि हर तरह के स्कूलों पर लागू होता है. पटना में क्लास 8 तक के स्कूल अब आठ जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए ऐसा कोई आदेश पारित नहीं हुआ है और उनकी कक्षाएं पहले की ही तरह संचालित होंगी.
बिहार में इन दिनों पारा वैसे ही बहुत कम है और शीत लहर भी चल रही है. ऐसे में सर्द हवाओं और घने काले बादलों ने मौसम का मिजाज और बिगाड़ दिया है. यह समय बुजुर्गों और बच्चों के लिए खासतौर से सावधानी बरतने वाला है. इन्हीं मुद्दों पर विचार करते हुए बिहार सरकार ने छोटे बच्चों के स्कूल को कुछ समय के लिए बंद करने का आदेश दिया है.
मौसम विभाग का अंदेशा और बिगड़ सकता है मौसम –
बिहार सरकार ने फिलहाल ये ऑर्डर 08 जनवरी तक के लिए पास किया है लेकिन मौसम और बिगड़ने ये न सुधरने की स्थिति में इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. याद रहे ये ऑर्डर पटना के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने तब दिया है जब वहां के युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगने का दिन आ गया है. इस बारे में डीएम का कहना है कि गिरते हुए तापमान और सर्द हवाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सुबह के समय खासकर तापमान कम होता है. ऐसे में बच्चों कि हेल्थ के साथ रिस्क नहीं लिया जा सकता.
यह भी पढ़ें: