पटना: बिहार में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. मौसम विभाग ने लू चलने के भी संकेत दिए हैं. इस बीच राजधानी पटना के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. पटना के डीएम चंद्रशेखर ने शुक्रवार को इस संबंध में ऑर्डर जारी किया है. शनिवार 15 अप्रैल से स्कूलों में पढ़ाई का समय बदल जाएगा. सुबह 11:45 बजे तक ही स्कूलों में पढ़ाई होगी. गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. बताया गया है कि यह आदेश जिले के प्री-स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. इसके बाद स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई प्रतिबंधित होगा.


जिलाधिकारी की ओर से जारी ऑर्डर में कहा गया है कि जिले में रह रहे अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसको देखते हुए 11.45 बजे के बाद सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है.


गुरुवार को पटना में रहा सबसे अधिक तापमान


गुरुवार (13 अप्रैल) को पूरे बिहार के तापमान में वृद्धि देखी गई, लेकिन सबसे अधिक तापमान राजधानी पटना में रहा. यहां का तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा में तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं गया का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे बिहार का औसत तापमान 38 डिग्री से 41 डिग्री के बीच रहा. सबसे कम तापमान किशनगंज में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


गर्मी में वृद्धि होने की दी गई चेतावनी


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले चार दिनों में गर्मी में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है. शनिवार को जमुई और बांका जिले के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई गई है. रविवार और सोमवार को बिहार के अधिकांश जिलों में लू चलने की संभावना है. गर्मी में और वृद्धि होने की चेतावनी दी गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तस्वीर बोलती हैं! दिल्ली में अमित शाह से मिले मांझी तो चिराग से पटना में नित्यानंद राय, होने वाला है खेला?