Patna School Close: पटना में आज से 18 जून तक नहीं खुलेंगे स्कूल, भीषण गर्मी को देखते हुए DM ने जारी किया ऑर्डर
Patna News: अभी गर्मी की छुट्टियों को लेकर सरकारी स्कूल तो 3 जून से 28 जून तक बंद है लेकिन ज्यादातर निजी स्कूल 15 जून खुलने वाले थे. अब गर्मी को देखते हुए निर्देश जारी किया गया है.
पटना: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से लगातार तापमान में वृद्धि और बेतहाशा गर्मी के साथ लू की स्थिति बनी हुई है. इसे देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने बड़ा निर्णय लिया है. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है कि 12 से 18 जून तक सभी सरकारी (आंगनबाड़ी सहित) एवं निजी स्कूलों को बंद रखना है. पत्र जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी थानाध्यक्षों को सूचना दे दी गई है.
15 जून से खुलने वाले थे निजी विद्यालय
हालांकि गर्मी की छुट्टियों को लेकर सरकारी स्कूल तो पहले से ही 3 जून से 28 जून तक बंद हैं, लेकिन ज्यादातर निजी स्कूल 15 जून खुलने वाले थे. भीषण गर्मी को देखते हुए पटना डीएम ने यह निर्णय लिया है क्योंकि पिछले छह दिनों से लगातार जिले में उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी हुई है. अभी आने वाले पांच दिनों तक गर्मी से निजात मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. पटना के तापमान में कोई कमी के आसार नहीं हैं.
6 दिनों से पटना के तापमान में बेतहाशा वृद्धि
बताते चलें कि पिछले छह दिनों से राजधानी पटना का तापमान काफी ज्यादा बढ़ रहा है. छह दिनों का रिकॉर्ड देखें तो 5 जून को तापमान में कुछ कमी देखी गई थी और 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 6 जून को पटना के तापमान में 1.6 डिग्री की वृद्धि हुई और 42 डिग्री तापमान के साथ हीट वेव की चेतावनी दी गई थी. 7 जून को 1.4 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी के साथ 43.4 डिग्री तापमान रहा था. भीषण हीट वेव की चेतावनी दी गई थी.
आठ जून को भी पटना के तापमान में काफी वृद्धि के साथ अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं 9 जून को सबसे अधिक पटना का तापमान रहा था. इस दिन 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. शनिवार (10 जून) को पटना में हीट वेव की स्थिति रही और तापमान 43.1 डिग्री रहा. बीते रविवार को पटना में 42.9 डिग्री तापमान रहा. साथ ही हीट वेव की चेतावनी दी गई थी. इन सबको देखते हुए डीएम ने स्कूल बंद करने का निर्देश जारी किया है.
यह भी पढ़ें- Buxar News: बक्सर में नाबालिग से गैंगरेप, लड़की बोली- 4 लड़कों ने कट्टा दिखाकर उठाया, दालान में किया गंदा काम