पटनाः राजधानी पटना के सात थानेदारों का तबादला कर दिया गया है. बुधवार को एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Manavjit Singh Dhillon) ने यह ट्रांसफर किया है. इसमें पटना सचिवालय थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता (SHO CP Gupta) का भी नाम है. सीपी गुप्ता को सचिवालय थाना से हटाकर अंचल पुलिस निरीक्षक बाढ़ भेजा गया है. पटना पुलिस लाइन में पदस्थापित भागीरथ प्रसाद को अब सचिवालय थानाध्यक्ष बनाया गया है.


वहीं, कोतवाली थानाध्यक्ष सुनील कुमार को मोकामा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. मोकामा थानाध्यक्ष संजीत कुमार को कोतवाली थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस केंद्र में पदस्थापित प्रदीप कुमार को बाढ़ का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा पालीगंज अनुमंडल के सिंगौड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार को दुल्हिन बाजार का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार को सिंगौड़ी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. एसएससी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने जारी किए गए पत्र में बताया है कि मोकामा में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए यह किया गया है.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में दो युवकों को खंभे से बांधकर पीटा, काम होने से पहले ही पकड़े गए और फिर...


चर्चा में रहे थे सचिवालय थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता


बता दें कि सचिवालय थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता पटना में रहते हुए काफी चर्चा में रहे थे. थाना में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में उन पर जांच भी बैठाई गई थी. हालांकि जांच में क्लीन चिट दे दी गई. सीएम हाउस के पास भी आंदोलन कर रही महिला के साथ अभद्र व्यवहार का मामला भी काफी चर्चा में रहा था और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर किरकिरी हो रही थी.


बीते मंगलवार को भी राजभवन के पास प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों के साथ उन्होंने धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया था जिससे छात्र काफी उग्र हो गए थे. ऐसे कई मामलों को लेकर सचिवालय थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता चर्चा में रहे लेकिन कभी बड़ी कार्रवाई नहीं की गई. 


यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: देखते-देखते गंगा में डूब गए एक ही परिवार के 4 लोग, पटना में श्राद्ध के बाद नहाने के दौरान हादसा