पटनाः नए महीने की शुरुआत होने के साथ ही आम आदमी की जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 250 की वृद्धि हुई है. इससे पहले सरकार ने एक मार्च 2022 को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे. उस समय 105 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. पटना में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2228.00 रुपये से बढ़कर 2504.50 रुपये हो गई है.


बोरिंग रोड में ढाबा, फॉस्ट फूड की दुकान चला रहे दुकानदार कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं. दुकानदारों ने इसके दाम बढ़ने पर मायूसी व्यक्त की और कहा कि इससे उन्हें नुकसान होगा. उनका मासिक बजट बिगड़ेगा. जो भी खाने का सामान वो बेच रहे हैं वो इसके दामों में इजाफा करने जा रहे हैं.



यह भी पढ़ें- NIT Patna: फेसबुक ने अदिति को दिया 1.6 करोड़ का पैकेज, कॉलेज का रिकॉर्ड टूटा, जानें कैसे मिला उन्हें ये ऑफर


खाने पीने वाले सामान के बढ़ेंगे दाम


दुकानदारों का  कहना है कि सरकार को लोगों पर ध्यान देना चाहिए. कोरोना काल में कामकाज ठीक नहीं चल रहा था. कोरोना खत्म हुआ तो महंगाई बढ़ रही है. ऐसे में धंधा करना हम लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा. सिलेंडर के दाम घटेंगे तो हम लोग जो खाने पीने की चीजें बेच रहे हैं उसके दाम हम लोग घटाएंगे.


क्या कहते हैं ग्राहक?


वहीं ग्राहकों ने कहा कि हमलोग ढाबे, फॉस्ट फूड की दुकानों में खाने आते हैं. अब पता चला है कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. जो भी खाने पीने की चीज यहां बिक रही है महंगी हो जाएंगी. इससे हमारे जेब पर असर पड़ेगा. हमारा बजट खराब होगा. अब बाहर खाने पीने के लिए सोचना पड़ेगा क्योंकि हर चीज महंगी हो रही है. ढाबे, फॉस्ट फूड के दुकानों में आए युवाओं ने कहा कि रोड साइड खाना अब हम लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Bihar School Examination Board: 10वीं में मिले अंक से हैं असंतुष्ट तो कराएं स्क्रूटनी, देखें आवेदन की तारीख और शुल्क