(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna Smart City: घर बैठे कराएं वाहन पार्किंग की बुकिंग, पटना में 37 जगहों पर मिलेगी यह सुविधा, पढ़ें काम की खबर
Smart Parking: 45 दिनों के भीतर एजेंसी स्मार्ट पार्किंग के लक्ष्य को पूरा करेगा. सभी 37 जगहों को एक एप से जोड़ा जाएगा. इससे पता चलेगा कि कौन सी जगह पर पार्किंग खाली है.
पटनाः राजधानी पटना में पार्किंग की काफी समस्या है. कई बार तो लोगों को जगह नहीं मिलती है जिसके चलते वो कहीं भी गाड़ी लगा देते हैं. ऐसे में कई बार उन्हें फाइन भी देना पड़ता है तो कई बार जाम की समस्या भी होती है. इन तमाम कमियों को दूर करने की कवायद शुरू हो गई है. ना सिर्फ घर बैठे पार्किंग की बुकिंग कर सकते हैं बल्कि पेमेंट आदि भी ऑनलाइन हो जाएगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा एक निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है. 37 जगहों पर लोगों को यह सुविधा मिलेगी.
सभी पार्किंग स्थल एप से कनेक्ट
जानकारी के अनुसार, निगम द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 45 दिनों के भीतर एजेंसी स्मार्ट पार्किंग के लक्ष्य को पूरा करेगा. सभी 37 जगहों को एक एप से जोड़ा जाएगा. इससे पता चलेगा कि कौन सी जगह पर पार्किंग खाली है. वहां आप अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं. आप पार्किंग में मंथली, वीकली प्लान भी बुक कर सकते हैं. अभी रेट तय नहीं हुआ है कि इसके लिए कितनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. कहा गया है कि पुराने पार्किंग शुल्क के दर पर ही यह सभी सुविधा मिलेंगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA में दरार के दावे को सुशील मोदी ने किया दरकिनार, कहा- 2025 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे नीतीश कुमार
एक पार्किंग और कई सुविधाएं
सभी पार्किंग में सीसीटीवी के अलावा कई अन्य तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. पटना के लोगों के लिए एप स्मार्ट कार्ड, ऑटो-पे-स्टेशन आदि की सुविधा मिलेगी. सभी पार्किंग स्थल पर प्लास्टिक क्रशर मशीन स्वच्छता संदेश सहित कई सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा लाइव ट्रैकिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट की भी सुविधा होगी. वहीं, छात्रों और दैनिक कर्मियों को साप्ताहिक या मासिक पास की सुविधा भी मिलेगी. ICCC (इंटीग्रेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) द्वारा इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार बोले- जब हम इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे तो एक भी लड़की नहीं पढ़ती थी, इतना खराब लगता था