पटना: पटना से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में लगी आग का एक लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर आप भी सहम जाएंगे. इस वीडियो को एक यात्री ने अपने कैमरे में कैद किया है. दरअसल, यात्री प्लेन के टेक ऑफ होने के बाद ऊपर से शहर के नजारा को कैद करने के लिए वीडियो बना रहा था, इसी दौरान उसे आग की चिंगारी दिखी, जिस उसने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
बता दें कि पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट की जयप्रकाश नारायण अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jaiprakash Narayan International Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई, घटना रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद की है. विमान के उड़ान भरते ही कुछ देर बाद इंजन में आग लग गई. जिस वक्त विमान में आग लगी थी, उस समय विमान कम ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी. पटना एयरपोर्ट अथाॅरिटी को विमान में आग लगने की जानकारी सबसे पहले फुलवारीशरीफ के एक युवक ने दी, इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान पर कुल 185 यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट की इमरजेंस लैंडिंग, इंजन में लगी आग, 185 यात्री थे सवार
पटना से 12 बजे विमान ने भरी थी उड़ान
बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट की विमान एसजी-725 ने रविवार को करीब 12 बजे पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. दिल्ली के लिए इस विमान ने जैसे ही टेक ऑफ की, कछ देर बाद ही इंजन में आग लग गई. विमान में आग लगने की घटना को फुलवारीशरीफ के एक युवक ने देख लिया, इसके बाद उसने इसकी सूचना पटना एयरपोर्ट को दी.
सक्रिय दिखे फुलवारीशरीफ के लोग
विमान में आग लगने की सूचना को सबसे पहले फुलवारीशरीफ के ही एक युवक ने दी थी. फुलवारीशरीफ थाने के एसएचओ इकरार अहमद ने बताया कि वह एयरपोर्ट के पास ही गस्ती पर थे. इसी दौरान फ्लाइट से आ रही तेज आवाज को उन्होंने सुना और तुरंत वायरलेस के जरिए सूचना दी. इस बीच जिला प्रशासन की टीम भी सक्रिय हो गई.