पटनाः अक्सर आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखे होंगे जो सबसे अलग लगता है. इन दिनों पटना की दो बहनों का भी वीडियो लोग खूब देख रहे हैं. कोई इन्हें पटना की स्पाइडर गर्ल कह रहा है तो कोई इन्हें स्पाडर सिस्टर्स कह रहा है. इन दोनों बहनों से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बातचीत की है. अक्षिता और कृपिता पटना की स्‍पाइडर गर्ल के तौर पर चर्चा बटोर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर.


अक्षिता गुप्ता 11 साल की है और उसकी बहन कृपिता की उम्र 09 साल है. दोनों बहनें पटना से सटे दानापुर के बीबीगंज की रहने वाली हैं. दोनों बहनें स्‍पाइडर मैन की तरह ही बिना किसी सहारे के मार्बल वाले चिकने खंभे पर तेजी से चढ़ जाती हैं. 12 फीट ऊंचे खंभे (पिलर) पर चढ़ना इनके बाएं हाथ का खेल है. एकदम छिपकली की तरह पल भर में चढ़ जाती हैं.



यह भी पढ़ें- VIDEO: 'सड़िया करिया ले ले अइह' गाते ही बेकाबू हो गई भीड़, देखें क्या हुआ जब पटना में स्टेज पर पहुंचे पावर स्टार पवन सिंह


एक बहन को देखकर दूसरी बहन ने किया प्रैक्टिस
दरअसल, दोनों बहनें इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जिस पिलर या खंभे पर चढ़ती हैं वो मार्बल का है और पूरी तरह से चिकना है. 12 फीट ऊंचे खंभे पर फटाफट चढ़ जाती हैं. अक्षिता को देखकर ही उसकी छोटी बहन कृपिता ने भी प्रैक्टिस शुरू किया. अब दोनों बहने घर में खूब हुड़दंग करती हैं.


एएनआई से बातचीत में अक्षिता ने बताया कि उसने अपने माता-पिता की गैरहाजिरी में दीवार और खंभों पर चढ़ने का अभ्‍यास किया था. जब भी वे घर पर नहीं होते थे तो अक्षिता खेल-खेल में खंभे पर चढ़ने की कोशिश करती थी. लगातार अभ्‍यास से अब वो यह आसानी से कर पा रही है. अब घर में लगे ग्रेनाइट मार्बल वाले ऊंचे खंभे पर भी चढ़ जाती है. अब वो हिमालय की ऊंची चोटियों पर चढ़ना चाहती हैं.



अक्षिता का कहना है कि जब पहली बार अपने माता-पिता को ऐसा करके दिखाया तो वो  चकित रह गए. घर वालों ने मना किया. मना करने पर गैरहाजिरी में ऐसा करती रही. उसने बताया कि वह अब हिमालय की ऊंची चोटियों पर चढ़ना चाहती है. पिता अजीत कुमार गुप्‍ता ने बताया कि उन्‍हें अपनी दोनों बेटियों पर गर्व है. उन्होंने कहा कि वे ऐसा करने से रोकेंगे नहीं बल्कि उन्‍हें हिमालय की चोटियों पर चढ़ने के लिए प्रोत्‍साहित करेंगे. 


यह भी पढ़ें- Watch: मुख्यमंत्री का 'आक्रामक' रूप! विजय सिन्हा पर ही भड़क गए CM नीतीश, 'आप इस तरह सदन चलाएंगे? गलत कर रहे हैं'